डोईवाला;
11 जनवरी,2019 को पुलिस कार्यालय से थाना हाजा पर वादी श्री चंद्रशेखर करगेती एडवोकेेट चंद फॉर्म ग्राम देवलचौड खाम पोस्ट मांगपुर पश्चिम हल्द्वानी जिला नैनीताल का एक किता प्रार्थना पत्र बावत मयंक नौटियाल द्वारा हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जौलीग्रांट देहरादून में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण करते हुए छात्रवृत्ति /शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त करने हेतु अपने पिता मुन्नालाल नौटियाल एवं तहसील कालसी जनपद देहरादून के राजस्व कर्मियों व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से मिलकर फर्जी आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसका प्रयोग असली रूप में किया गया तथा इसके आधार पर पात्र ना होते हुए भी राज्य सरकार से लाखों रुपए छात्रवृत्ति प्राप्त करने के संबंध में प्राप्त हुआ|
उक्त प्रार्थना पत्र की जांच पूर्व मे एस.आई.टी. द्वारा की गई थी एसआईटी द्वारा की गई जांच के आधार पर व उच्च अधिकारी गणों के आदेशानुसार थाना हाजा पर अभियुक्त (1) मयंक नौटियाल पुत्र मुन्नालाल नौटियाल निवासी ग्राम घिरोही पोस्ट लकस्यार तहसील कालसी जिला देहरादून हाल दिनकर बिहार बाबूगढ़ विकास नगर देहरादून (2) मुन्नालाल नौटियाल पुत्र धरमदत्त नौटियाल निवासी उपरोक्त (3) तत्कालीन क्षेत्र लेखपाल ग्राम घिरोही पोस्ट लकस्यार तहसील कालसी जिला देहरादून (4) तत्कालीन तहसीलदार तहसील कालसी जनपद देहरादून (5) तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून (6) तत्कालीन नोडल अधिकारी समाज कल्याण आई.टी. सेल देहरादून के विरुद्ध मु0अ0सं0 - 10/19 धारा 420/467/468/ 471/120 बी आईपीसी बनाम मयंक नौटियाल आदि पंजीकृत किया गया| मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उप निरीक्षक भुवन चंद पुजारी चौकी प्रभारी लालतप्पड थाना डोईवाला द्वारा संपादित की जा रही है |
.png)

एक टिप्पणी भेजें