•श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन घोषित की जायेगी।
• राजदरबार नरेन्द्रनगर में समारोह प्रात:10.30 बजे से शुरू होगा
गोपेश्वर:
विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 10 फरवरी बसंत पंचमी के अवसर पर राजमहल नरेंद्र नगर में तय की जायेगी।
टिहरी राज दरबार में परंपरागत रूप से बसंत पंचमी पर प्रात: साढ़े दस बजे से श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु टिहरी महाराजा सहित मंदिर समिति के पदाधिकारियों, वेदपाठियों, राज पुरोहितों एवं डिमरी पंचायत की उपस्थिति में समारोह शुरू हो जायेगा। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन की विधिवत घोषणा की जायेगी। इसी दिन डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा (तेल कलश) लेकर राजदरबार पहुंचेंगे। एवं गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा की तिथि भी तय हो जायेगी।
इस अवसर पर टिहरी नरेश मनुजयेंद्र शाह,सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह,श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह,उपमुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी,ओएसडी जनसंपर्क एएस नेगी, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, मंदिर अधिकारी मोहन सती धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अधिशाषी अभियंता अनिल ध्यानी,स.अभियंता विपिन तिवारी,अपर धर्माधिकारी सत्यप्रकाश चमोला,अ.धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,वरिष्ठ प्रबंधक राकेश सेमवाल,राज पुरोहित संपूर्णानंद जोशी, कृष्ण प्रसाद उनियाल,हरीश डिमरी, राकेश डिमरी, आशुतोष डिमरी,श्री राम डिमरी,विपुल डिमरी आदि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भी मौजूद रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें