Halloween party ideas 2015

       ऋषिकेश :



ग्रामसभा छिददरवाला मे एकता  ग्राम संगठन ने प्रथम वर्षगांठ बडी  धूमधाम से मनाया । जिसमें  मंगलवार को छिददरवाला के शिव मन्दिर के परिसर मे एकता ग्राम संगठन के  क्रार्यक्रम का शुभारंभ बुर्जग महिला ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान एकता ग्राम संगठन के स्थापना दिवस पर मन्दिर परिसर मे  वृक्षारोपण किया । इस दौरान समूह की महिलाओं ने सगठन के स्थापना दिवस पर  कीर्तन का आयोजन किया गया ।इस दौरान एकता ग्राम संगठन की नौ समूह की  अध्यक्ष एव महिला मौजूद रही ।  एकता ग्राम संगठन की अध्यक्ष अनीता राणा ने संगठन द्वारा किये एक साल के कार्यो का उल्लेख किया ।जिसमें  संगठन द्वारा किये गये कार्यों पर प्रगति के बारे मे चर्चा की गयी ।जिसमें महिला समूह के भवन के लिये दस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृति करवायी गयी  । वहीं  गौशाला, शौचालय, पशुओं के लिये अनुदान भी  स्वीकृत कराये गये । ग्राम संगठन की अध्यक्ष ने बताया की भविष्य मे महिलाओं को मशरूम की खेती की ट्रेनिंग करवायी जायेगी ।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्त्ता शोबन सिंह कैन्तुरा ने कहा कि  महिलाओं की तरक्की के लिये संगठन की  एकता पर बल दिया ।  इस  दौरान राष्ट्रीय  ग्रामीण आजीविका मिशन  के ब्लाक रिर्सोस पर्सन ने महिलाओं को कही महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस दौरान पूजा संगठन चकजोगीवाला की अध्यक्ष संगीता असवाल , समा पंवार,आरती माझी, रोशनी राणा प्रीति ,सुनीता ,नेहा धीमान, रोशनी, मंजू ,मीना आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.