रायवाला ;
गणेश सिंह
ग्राम प्रतीत नगर रायवाला कि सडकों की हालात इतनी खराब है कि कोई भी दो पहिये वाली वाहन और चार पहिये वाली वाहन चलने के लिए तैयार नहीं है । सडकों पर इतने गढै हो गए है कि कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसके कारण से लोगों और ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। कई बार सडकों कि समस्या के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा गया फिर भी सडकों के निर्माण में अभी तक सरकार से कोई आशवासन नही मिला है ।
रायवाला कि तीन ग्राम सभाओं की सडकों के निर्माण करवाने के लिए और सडकों को उक्त और चोडी करवाने के लिए विधायक निधि द्वारा 04 करोड़ 58 हजार रू का आवंटन हो चुका है । सडक 5 कि मी रायवाला बजार से लेकर प्रतीत नगर तक है और इसका उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष से अगस्त 2018 के महीने मे हो चुका है । आज सडकों की हालात कोई देखना चाहे तो कोई यह कहने के लिए तैयार नहीं होगा कि सडकों का निर्माण अभी अभी हुआ है। और रह सडकें उक्त होंगी सडकों पर नालियों के पानी जाने से और फेलने के कारण से से अभी भी लोगों को आने जाने मे बहुत दिक्कत होती है ।
एक टिप्पणी भेजें