ऋषिकेश :
श्यामपुर ग्राम सभा के पंचायत घर मे आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय धूम सिंह कण्डारी मैमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला हरिपुर व श्यामपुर के मध्य खेल गया। फाईनल मुकाबला जितने को दोनों टीमो में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहला मुकाबला श्यामपुर ने हरिपुर से 25-23 से अपने नाम किया। वंही दूसरे सेट में वापसी करते हुए हरिपुर ने 25-18 से जीत दर्ज करते हुए जबरदस्त वापसी की। तीसरे अंतिम व निर्णायक सेट में दोनों टीम में जोरदार टक्कर देखने को मिली। जिसे अंततः हरिपुर ने श्यामपुर को 25-21 से हराकर फाईनल की ट्राफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि क्लब संस्थापक समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह कण्डारी व शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल प्रबन्धक एल एस चौहान ने विजेता टीम को ट्राफी व 5100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपविजेता रही श्यामपुर को पदक व 2110 रुपये व तीसरे स्थान पर रही ऋषिकेश की टीम को पदक व 1100 रुपये देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान,ग्राम प्रधान श्यामपुर शाकुम्बरी बिष्ट, भट्टोवाला प्रधान सतीश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर कोमल सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास,युवक मंगल दल अध्यक्ष संदीप राणा, लक्ष्मण राणा, भगवती प्रसाद रयाल, शिवा रतूडी, राजन बिष्ट, मनीष मैच रेफरी टेक सिंह राणा व यशपाल ओली मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें