Halloween party ideas 2015

देहरादून;
गणेश सिंह मखलोगा




राईटरस एंव जर्नलिस्ट एसोसिएशन (वाजा) इंडिया के कैलेंडर के विमोचन के कार्यक्रम का आयोजन इंद्र रोड स्थित तस्लीमा एकेडमी मे किया गया इसके साथ साथ साहित्यकार सुभाष पन्त की कहानी का भी विमोचन किया कार्यक्रम केमुख्य अतिथि डा ० एस फ़ारूक़ ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पत्रकारों एवं साहित्यकारों की भूमिका पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में पत्रकारों साहित्यकारों ने एवं कवियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गीतों और कविताओं के माध्यम सेवातावरण को देशभक्ति मैं बनाते हुए देश की एकता और अखंडता बनाय रखने पर बल दिया एसोसिएशन के  मंत्री विरेंद्र डंगवाल ‘पार्थ’ने एसोसिएशन उदेशय पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम मे अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर के जी बहल सावित्री काला डा०अमरजीत कौर करीर एस चंद्रा विजय स्नेही यशवीर सिंह हलदर रामलाल खंडूरी रामलाल खंडूरी रामलाल खंडूरी प्रदीप कुकरेती प्रदीप उप्रेती प्रदीप कुकरेतीपूनम सविता सविता कुसम  हेमलता देवलता नीलम सतीश मनीषा कविता कल्पना अंजु रविंदर अरोड़ा रविंदर अरोडा सतीश अजय सिंघल बलवंत सिंह  विश्वंभरनाथ बजाज आदि अनेक लोग मौजूदथे
कार्यक्रम की अध्यक्षता जैसे गिरावट ने की तथा संचालन तथा संचालन  वीरेंद्र डंगवाल पार्थ ‘ ने किया

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.