डोईवाला;
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोईवाला के अध्यक्ष मोहित नेगी नेतृत्व में श्रीमती प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किये जाने पर समस्त कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटकर व आतिशबाजी जला कर खुशिया मनाई तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी व सोनिया गाँधी का आभार व्यक्त किया ।
इस पर ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी ने कहा कि प्रियंका गाँधी जी के सक्रिय राजनीति में आने से पार्टी कार्यकर्ताओ को नई ऊर्जा का संचार होगा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहा का उन्हें प्रभार दिया है वह पार्टी को मजबूती प्रदान होगी और वह से राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
श्रीमती प्रियंका गाँधी की सर्वसमाज में स्वीकार्यता भी अविश्वनीय है और वह युवाओ व महिलाओ की आदर्श है ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ,कांग्रेस नेता हरपाल सिंह , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल , नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल , पूर्व चेयरमैन महेश रावत , पंचायत राज प्रदेश सयोजक मोहित शर्मा , जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक रणजीत सिंह , पन्ना लाल गोयल , विनोद चौहान , सभासद गौरव मल्होत्रा , सभासद अब्दुल कादिर, सभासद नरेश मनवाल , सभासद बलविंदर सिंह , मनोज नेगी , रेहमान अली , पुरसोतम , जसवंत सिंह , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन एसयूसीआईi नवीन मिश्रा , मनोज चमोली , संजय शर्मा , संजय खत्री , अध्यक्ष मनिंदर सिंह , ब्लॉक महासचिव कांग्रेस तेजपाल सैनी , अमित मनवाल (मीतू भाई ) ऋतिक , आदि मौजूद थे ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोईवाला के अध्यक्ष मोहित नेगी नेतृत्व में श्रीमती प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किये जाने पर समस्त कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटकर व आतिशबाजी जला कर खुशिया मनाई तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी व सोनिया गाँधी का आभार व्यक्त किया ।
इस पर ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी ने कहा कि प्रियंका गाँधी जी के सक्रिय राजनीति में आने से पार्टी कार्यकर्ताओ को नई ऊर्जा का संचार होगा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहा का उन्हें प्रभार दिया है वह पार्टी को मजबूती प्रदान होगी और वह से राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
श्रीमती प्रियंका गाँधी की सर्वसमाज में स्वीकार्यता भी अविश्वनीय है और वह युवाओ व महिलाओ की आदर्श है ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ,कांग्रेस नेता हरपाल सिंह , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल , नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल , पूर्व चेयरमैन महेश रावत , पंचायत राज प्रदेश सयोजक मोहित शर्मा , जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक रणजीत सिंह , पन्ना लाल गोयल , विनोद चौहान , सभासद गौरव मल्होत्रा , सभासद अब्दुल कादिर, सभासद नरेश मनवाल , सभासद बलविंदर सिंह , मनोज नेगी , रेहमान अली , पुरसोतम , जसवंत सिंह , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन एसयूसीआईi नवीन मिश्रा , मनोज चमोली , संजय शर्मा , संजय खत्री , अध्यक्ष मनिंदर सिंह , ब्लॉक महासचिव कांग्रेस तेजपाल सैनी , अमित मनवाल (मीतू भाई ) ऋतिक , आदि मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें