“हर कर्मचारी, कंपनी का एक मजबूत स्तम्भ है ।” – संजय गुलाटी
हरिद्वार;
देश की प्रतिष्ठित कंपनी बीएचईएल ने अपना वार्षिक पर्व ‘भेल दिवस’ बड़े उत्साह के साथ मनाया । इस अवसर पर हीप इकाई के महाप्रबन्धक (प्रभारी) श्री संजय गुलाटी ने हीप के मुख्य प्रशासनिक भवन के प्रांगण में भेल ध्वज फहराया तथा उपस्थित सैकड़ों भेल कर्मियों को निष्ठापूर्वक समर्पित सेवा हेतु भेल प्रतिज्ञा दिलायी ।
अभिप्रेरणा स्वरुप भेल गीत के प्रसारण के बाद श्री संजय गुलाटी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीएचईएल शीर्ष प्रबंधन की दूरगामी सोच तथा नए आयामों की स्थापना से हम एक बार फिर शिखर की ओर आगे बढ़ रहे हैं । श्री गुलाटी कहा कि सभी कर्मचारियों की निष्ठा एवं समर्पण को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि आज जो प्रतिज्ञा हमने ली है, उसके हर शब्द को हम आत्मसात करें और उसका अनुसरण करें ।
सीएफएफपी इकाई में भी इस तरह का आयोजन वहां के महाप्रबन्धक (प्रभारी) श्री जे. पी. सिंह के नेतृत्व में हुआ । शुभकामनाओं के क्रम में श्री जे. पी. सिंह ने भेल दिवस आयोजन की परम्परा को सभी कर्मचारियों में विश्वास तथा आस्था हेतु महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हमारी कंपनी बाजार में अपनी पहचान बनाये रखने में सफल रही है ।
इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकगणों सहित बड़ी संख्या में बीएचईएल अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के अधिकारी तथा जवान उपस्थित थे ।
हरिद्वार;
देश की प्रतिष्ठित कंपनी बीएचईएल ने अपना वार्षिक पर्व ‘भेल दिवस’ बड़े उत्साह के साथ मनाया । इस अवसर पर हीप इकाई के महाप्रबन्धक (प्रभारी) श्री संजय गुलाटी ने हीप के मुख्य प्रशासनिक भवन के प्रांगण में भेल ध्वज फहराया तथा उपस्थित सैकड़ों भेल कर्मियों को निष्ठापूर्वक समर्पित सेवा हेतु भेल प्रतिज्ञा दिलायी ।
अभिप्रेरणा स्वरुप भेल गीत के प्रसारण के बाद श्री संजय गुलाटी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीएचईएल शीर्ष प्रबंधन की दूरगामी सोच तथा नए आयामों की स्थापना से हम एक बार फिर शिखर की ओर आगे बढ़ रहे हैं । श्री गुलाटी कहा कि सभी कर्मचारियों की निष्ठा एवं समर्पण को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि आज जो प्रतिज्ञा हमने ली है, उसके हर शब्द को हम आत्मसात करें और उसका अनुसरण करें ।
सीएफएफपी इकाई में भी इस तरह का आयोजन वहां के महाप्रबन्धक (प्रभारी) श्री जे. पी. सिंह के नेतृत्व में हुआ । शुभकामनाओं के क्रम में श्री जे. पी. सिंह ने भेल दिवस आयोजन की परम्परा को सभी कर्मचारियों में विश्वास तथा आस्था हेतु महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हमारी कंपनी बाजार में अपनी पहचान बनाये रखने में सफल रही है ।
इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकगणों सहित बड़ी संख्या में बीएचईएल अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के अधिकारी तथा जवान उपस्थित थे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें