Halloween party ideas 2015


हरिद्वार;

बीइंग भगीरथ टीम के द्वारा हरिद्वार को स्वच्छ सुन्दर बनाए जाने की मुहिम पूरी तरह से रंग ला रही है। बीइंग भगीरथ टीम के संयोजक शिखर पालीवाल व उनकी टीम लगातार मुख्य चैराहों व मार्गो का सौन्दर्यकरण वाॅल पेंटिंग के माध्यम से कर रही है। नगर निगम कार्यालय के समीप मायापुर मार्ग पर दीवार पर स्वच्छता संदेश व स्लोगन के माध्यम से हरिद्वार के नागरिकों में जागरूकता लाने के प्रयासों की सराहना क्षेत्र निवासी भी कर रहे हैं। बनाई गई वाॅल पेंटिंग दीवार का रिबन काटकर एसपी सिटी ममता वोहरा व सिटी मैजिस्ट्रेट नुपूर वर्मा, एसडीएम सोहन सिंह, नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्रा ने बीइंग भगीरथ टीम के अभियान की प्रशंसा की। इस अवसर पर एसपी सिटी ममता वोहरा ने कहा कि हरिद्वार तीर्थनगरी है। देश विदेश से श्रद्धालु भक्त तीर्थाटन के लिए पहंुचते हैं। हमारा कर्तव्य बनता है कि अपने नगर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। बीइंग भगीरथ टीम के सदस्य लगातार दीवारों के माध्यम से वाॅल पेंटिंग बनाकर स्वच्छता संदेश देने का काम कर रहे हैं। इस टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। सिटी मैजिस्ट्रेट नुपूर वर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हरिद्वार को नंबर वन बनाने के लिए सभी को अपना सहयोग करना चाहिए। नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी भी स्वच्छ भारत मिशन को लगातार चला रहे हैं। उन्होंने बीइंग भगीरथ टीम द्वारा लगातार चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की और कहा कि लगातार गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम भी रंग ला रही है।



क्षेत्र के नागरिक भी गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं। एसडीएम सोहन सिंह व नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्रा ने भी बीइंग भगीरथ टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की। संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि दीवारों में वाॅल पेंटिंग, स्लोगन, छाया चित्र बनाकर यह जागरूकता अभियान निरंतर शहर भर में जारी रहेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में हरिद्वार को अव्वल नंबर पर लाने का प्रयास टीम के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। लगातार हरिद्वार के प्रमुख स्थानों पर वाॅल पेंटिंग बनाकर जनचेतना फैलाई जा रही है। प्रशासन भी इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दे रहा है। वाॅल पेंटिंग दीवारों पर बनायी गए छाया चित्रों एवं दीवारों पर लिखे स्लोगन के पास लगातार सेल्फी लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ना हमारे इस स्वच्छता अभियान की सफलता को दर्शाता है। इस अवसर पर शिवम अरोड़ा, जितेंद्र चैहान, अभिनव, सीमा चैहान, संदीप खन्ना, चंद्रशेखर, आशीष मिश्रा, तन्मय शर्मा, अनूप, अनमोल, राघव, कर्ण पंडित आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.