Halloween party ideas 2015

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत और न्‍यूजीलैंड  सीरीज के पहले तीन मैचों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने के बाद भारतीय टीम बिखरी हुई नज़र आई .
हेमिल्‍टन में सीरीज के चौथे मैच में भारतीय बल्‍लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 30.5 ओवर में महज 92 रन बनाकर पवेलियन लौट आई. टीम इंडिया का हाल के समय में बल्‍लेबाजी के लिहाज से यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा. केवल चार बल्‍लेबाज ही दोहरी रन संख्‍या तक पहुंच पाए और निचले क्रम के युजवेंद्र चहल नाबाद 18 रन बनाकर टॉप स्‍कोरर रहे.

भारतीय बल्‍लेबाजी के इस निराशाजनक प्रदर्शन का इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन  ने ट्विटर पर मजाक बनाते हुए टिप्‍पणी की. हालांकि यह कमेंट भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को रास नहीं आया और उन्‍होंने इसके लिए वॉन को जमकर ट्रोल किया

.वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'भारतीय टीम 92 रन पर आउट...यकीन नहीं हो रहा कि इन दिनों कोई टीम 100 रन से कम स्‍कोर पर भी आउट हो सकती है.'  जाहिर है, ट्वीट में वॉन की ओर से इस्‍तेमाल की गई भाषा देश के क्रिकेटप्रेमियों को रास नहीं आई.

 उन्‍होंने वॉन को एक तरह से आईना दिखाते हुए याद दिला दिया कि उनकी इंग्‍लैंड टीम ही पिछले सप्‍ताह वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट की पहली पारी में 77 रन के छोटे से स्‍कोर पर सिमट गई थी. एक यूजर ने तो संकेत के माध्‍यम से दिखाया कि 92 का स्‍कोर 77 रन से ज्‍यादा है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.