Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;


 सरस मेले में बसंत उत्सव की भी झलक देखने को मिली रही है। सूचना विभाग के कलाकारों मोहन पाण्डे आंचल लोक कला समिति एवं रितेश जोशी मल्लिका लोक कला समिति के कलाकारों ने कुमाऊंनी,गढवाली सांस्कृतिक कार्यक्रम कर दर्शकांे मन मोह लिया। इसके साथ ही खालसा बालिका इन्टर कालेज, राजकीय कन्या इन्टर कालेज, हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मन्दिर, होली एंजैल के युग जोशी ने तबला मे तीन ताल, महर्षि विद्या मन्दिर,  एवं  केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा मुख्य मंच पर योगा एवं सास्कृतिक कार्यक्रम कर दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। इस अवसर पर 8 विद्यालयों द्वारा योगा पर प्रस्तुति दी गई। जिसमे प्रथम स्थान केन्द्रीय विद्यालय द्वितीय पाली, द्वितीय स्थान नैनी वैली पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान जीजीआईसी दौलिया ने प्राप्त किया। 

सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नवीन चन्द्र दुम्का द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।  इस अवसर पर श्री दुम्का ने कहा कि इस प्रकार के मेलों से जहां हमारे स्वयं सेवी संस्थाओ की आर्थिकी मजबूत होगी वही इस प्रकार के आयोजन से उनके उत्पाद को जानने का मौका लोगों को मिलेगा। उन्होने कहा मेलों में लगाये गये उत्पाद एवं मनोरंजन पार्क व झूले अपनी ओर आकर्षित करते हैं और व्यक्ति कुछ न कुछ अवश्य खरीदता है। इसके साथ ही मेले हमारी संस्कृति को जीवन्त रखने के साथ ही युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं से रूबरू कराने का प्रमुख साधन है।


उप निदेशक योगेश मिश्रा ने बताया कि 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस प्रातः 10 बजे से मनाया जायेगा। उन्होने कहा इस अवसर पर जनपद में सबसे वृद्ध मतदाता एवं सबसे युवा मतदाता को सम्मानित भी किया जायेगा। इस दिन मतदाताओ को जागरूक करने हेतु रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। श्री मिश्रा ने बताया 22 जनवरी मंगलवार को मल्लिका लोक सांस्कृतिक कला समिति के कलाकारों द्वारा रंगमंच पर अपनी प्रस्तति दी जायेगी इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओं, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना एवं शासन द्वारा अनेकों योजनाओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे।

 मेले के मुख्य संयोजक एवं मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मेले मे आने वाले मेलार्थियों की संख्या मे दिन प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही है। उन्होने बताया विगत दिन रविवार को अवकाश होने के कारण मेले मे खरीददारों की आवक बहुतायत रही और इस रविवार को सरस मेले मेे ब्रिकी ने रिकार्ड तोड दिये। मेले मे अब तक 1 करोड 60 लाख रूपये की ब्रिकी हो चुकी है। बारिश होने के कारण सायं के सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिये गये।

कार्यक्रम में विधायक नवीन दुम्का, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उपनिदेशक सूचना योगेेश मिश्रा, अपर परियोजना निदेशक संगीता आर्य, तनवीर असगर, अशोक शर्मा, अक्षय चैधरी के अलावा अलावा बडी संख्या मे महिलायें, बच्चे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन पाण्डे द्वारा किया गया।  

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.