डोईवाला;
परसों रात्रि डम्फर की टक्कर से मृत युवक के परिजनों ने कल,दिनांक 10 दिसंबर 2018 को जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी उस पर मुस्तैदी दिखाते हुए आज डोईवाला पुलिस ने बिजनौर निवासी प्रदीप को चिड़ियाघर हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।
कल ,श्रीमती उमा देवी पत्नी जीवन कुमार निवासी प्रेमनगर थाना डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था,जिसमे वादीनी द्वारा अंकित किया कि दिनांक 9-12-2018 को रात्रि 11:30 से 12:00 बजे करीब प्रेमनगर रेलवे फाटक से पहले LIC बिल्डिंग के पास अज्ञात डम्पर चालक द्वारा वाहन तेजी व लाहपरवाही से चलाकर वादी के पुत्र प्रिंस कौशल उम्र 20 वर्ष की स्कूटी को टक्कर लगने से मौके पर ही मुत्यु हो गयी l प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोइवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 262/18 धारा 279/304A ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया l
उपरोक्त घटना घटित होने पर क्षेत्र मे जनाक्रोश व्याप्त होने व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना मे अज्ञात वाहन चालक कि गिरफ्तारी हेतू आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये ,जिसके फलस्वरूप निरीक्षक डोइवाला श्री ओमबीर सिंह रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
गठित टीम द्वारा स्थानीय सूचना तंत्र सक्रिय करते हुए एवं सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करना शुरू किया ,गया जिसमें उक्त घटना से संबंधित एक डम्पर का रंग व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा जिसे उक्त घटना में डंपर संख्या UK 18 CA 4107 का प्रकाश में होना आया, तथा सक्रिय सूचना तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि प्रदीप पुत्र श्री अमरीक सिंह निवासी कादराबाद बिजनौर घटना के दिन उक्त वाहन मे चालक था l
ड्राइवर को दिनांक 11-12-18 को चिड़ियापुर जिला-हरिद्वार से गिरफ्तार किया गयाl अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला कारागार देहरादून दाखिल किया गया!
पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुरेश बलूनी ,दिनेश सती और, हेड कॉन्स्टेबल.राजकुमार और का.162 अमित कुमार शमिल रहे।
परसों रात्रि डम्फर की टक्कर से मृत युवक के परिजनों ने कल,दिनांक 10 दिसंबर 2018 को जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी उस पर मुस्तैदी दिखाते हुए आज डोईवाला पुलिस ने बिजनौर निवासी प्रदीप को चिड़ियाघर हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।
कल ,श्रीमती उमा देवी पत्नी जीवन कुमार निवासी प्रेमनगर थाना डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था,जिसमे वादीनी द्वारा अंकित किया कि दिनांक 9-12-2018 को रात्रि 11:30 से 12:00 बजे करीब प्रेमनगर रेलवे फाटक से पहले LIC बिल्डिंग के पास अज्ञात डम्पर चालक द्वारा वाहन तेजी व लाहपरवाही से चलाकर वादी के पुत्र प्रिंस कौशल उम्र 20 वर्ष की स्कूटी को टक्कर लगने से मौके पर ही मुत्यु हो गयी l प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोइवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 262/18 धारा 279/304A ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया l
उपरोक्त घटना घटित होने पर क्षेत्र मे जनाक्रोश व्याप्त होने व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना मे अज्ञात वाहन चालक कि गिरफ्तारी हेतू आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये ,जिसके फलस्वरूप निरीक्षक डोइवाला श्री ओमबीर सिंह रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
गठित टीम द्वारा स्थानीय सूचना तंत्र सक्रिय करते हुए एवं सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करना शुरू किया ,गया जिसमें उक्त घटना से संबंधित एक डम्पर का रंग व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा जिसे उक्त घटना में डंपर संख्या UK 18 CA 4107 का प्रकाश में होना आया, तथा सक्रिय सूचना तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि प्रदीप पुत्र श्री अमरीक सिंह निवासी कादराबाद बिजनौर घटना के दिन उक्त वाहन मे चालक था l
ड्राइवर को दिनांक 11-12-18 को चिड़ियापुर जिला-हरिद्वार से गिरफ्तार किया गयाl अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला कारागार देहरादून दाखिल किया गया!
पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुरेश बलूनी ,दिनेश सती और, हेड कॉन्स्टेबल.राजकुमार और का.162 अमित कुमार शमिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें