श्यामपुर :
उत्तम सिंह
गुमानीवाला मे स्थित रुषाफार्म मे टी एच डी सी सेवा व आश संस्था ने टी बी एवं एड्स रोगियों को गर्म कम्बल वितरित किये। गुमानीवाला के पूर्णा कुटीर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व टी एच डी सी निदेशक मोहन सिंह रावत गांववासी ने रोगियों की गर्म कम्बल वितरित करते हुए कहा कि टी बी रोगियों के उपचार व पोषाहार उपलब्ध कराने में आश संस्था अच्छा कार्य कर रही है। जिसके अच्छे परिणाम भी दिखाई दे रहे है। बताया कि सरकार ने 2025 तक देश को टी बी मुक्त करने का सरकार का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से क्षेत्र में रोगियों की काउंसलिंग के किये जल्द प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। जिससे प्रशिक्षित होकर कार्यकर्ता टी बी व एड्स रोगियों की काउंसलिंग, उपचार व उचित देखभाल करने योग्य हो सके। इस बाबत उन्होंने संस्था को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा। अवसर पर 70 टी बी व एड्स रोगियों को गर्म कम्बल बांटे। इस अवसर पर आश संस्था के उपाध्यक्ष तीरथ सिंह रावत राही, सचिव हेमलता बहन, संजय बुढ़ाकोटि,पुरुषोत्तम रतूड़ी, मनीषा, संगीता बुड़ाकोटी, सरस्वती सिलस्वाल, जय नेगी, तारा,नन्दनी,प्रिंस,विशाल, रंजन,बॉबी,रोशन कैंतुरा पानमती आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें