डोईवाला;
राइका दुधली में धूमधाम से मनाया गया,इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति खण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में डोईवाला के हर विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।
उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए राइका दुधली के प्रधानाचार्य सुधांशु असवाल औऱ समस्त स्टाफ़ को बधाई दी।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा 50 से ज्यादा विभिन्न कार्यक्रम किया गए,जिसमें आकर्षण का केंद्र सरस्वती वंदना जान्हवी प्रगति,मीठी मीठी मुरली शालू,हिमांशी आदि रहे।
प्रधानाचार्य सुधांशू असवाल ने कहा कि विद्यालय निजी विद्यालयों के सामने एक चुनोती बन कर उभर रहा है।
इस अवसर पर मंच का संचालन श्री डी पी यादव , दिनेश डबराल व छात्रा शिवानी औऱ निकिता थापा ने किया।
इस अवसर शिक्षक राघवेंद्र गौर, कैलाश बहुगुणा,एन एल सिंह,हरीश गैरोला,विनोद कुमार,श्रीमिति नीलम चमोला,डॉ पीएस केन्थुरा,महेंद्र सिंह कुशवाहा,सत्यवीर सिंह, आर सी जोशी,समस्त स्टाफ व सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें