ऋषिकेश :
जनता से किये वायदों को मोदी सरकार निभाने में पूरी तरह असफल रही है। हिंदुत्व की रक्षा करने का दम भरने वाली मोदी सरकार में ही हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है। हिंदुत्व की रक्षा, राम मन्दिर निर्माण, धारा 370 व समान नागरिक सहिंता, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने में सरकार पूरी तरह असफल रहने का आरोप लगाते हुये नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी
गुमानीवाला में हिन्दू जागरण मंच, युवा वाहिनी, विश्व सनातन संघ के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा की मोदी सरकार तुष्टिकरण के चलते जनता से किये वायदे भुलाने का आरोप लगाया कहा कि वर्तमान भाजपा के नेतृत्व से किसी तरह की उम्मीद करना बेईमानी है। हिन्दू संस्कृति, हिंदुत्व व देश की रक्षा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन जरूरी हो गया है। जनता को योगी के रुप में आशा की किरण दिखाई दे रही है।नये नेतृत्व के रूप में योगी देश को नई दिशा देने में सक्षम है। जनसंख्या नियंत्रण कानून, रामजन्म भूमि अध्यादेश सहित जनता से किये वायदे के बल पर सत्ता में आई भाजपा के वायदों को योगी का नेतृत्व ही पूरा कर सकता है। आगामी लोक सभा चुनाव में योगी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित करने के लिए अंतराष्ट्रीय योगी परिषद का गठन किया गया है। इसके तहत एक करोड़ लोगों को सदस्य बनाकर आगामी अप्रैल माह में दिल्ली में धर्म संसद मे एक विशाल रैली का आयोजन कर प्रधानमंत्री के पद का नेतृत्व परिवर्तन कर योगी को भाजपा का प्रधानमंत्री के उमीदवार का प्रस्ताव पास करेगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विश्व सनातन संघ आशीष रयाल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी, राजू बडथ्वाल , पंकज ठाकुर, नीटू शर्मा, कुनाल राजपूत, आशीष अग्रवाल, सुधीर मोदी, कुनाल पनेसर, शुभम भंडारी, रंजन मुखर्जी , हिमांशु कंडवाल, आकाश दीक्षित आदि मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें