Halloween party ideas 2015


देहरादून;


  क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि माॅडल कॅरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा मोशिको शूज एवं रिलाईंस निप्पोन लाईफ इन्श्योरेंश के सौजन्य  से माॅडल कॅरियर सेन्टर में 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोशिको शूज में महिला एवं पुरूष आवेदक हेतु कार्यक्षेत्र देहरादून के लिए इलैक्ट्रीशियन, फिटर, वैल्डर, के 5 पद, न्यूनतम आयु 20 वर्ष शैक्षिक योग्यता आईटीआई, वेतन 8 हजार रूपये प्रतिमाह, एक्सिक्यूटिव के 1 पद शैक्षिक योग्यता स्नातक/ स्नात्कोत्तर एवं कम्प्यूटर ज्ञान, न्यूनतम आयु 20 वर्ष वेतन 10 हजार रूपये प्रतिमाह, डिजाईनर के 1 पद, शैक्षिक योग्यता स्नातक/स्नात्कोत्तर/फूटवेयर पासआउट एवं कम्प्यूटर डिजाईनिंग का 2-4 वर्ष तक का अनुभव, न्यूनतम आयु 20 वर्ष वेतन 15-20 हजार प्रतिमाह तथा कार्यक्षेत्र गुढगांव हेतु  एक्सिक्यूटिव/सिनियर एक्सिक्यूटिव के 1 पद शैक्षिक योग्यता बी.काम/एम.काम के साथ 3-4 वर्ष का अनुभव न्यूनतम आयु 22 वर्ष वेतन 17 -22 हजार प्रतिमाह। रिलाईंस निप्पोन लाइफ इन्श्योरेंश में कार्यक्षेत्र देहरादून में लाईफ प्लानिंग अधिकारी केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 पद, शैक्षिक योग्यता स्नातक व न्यूनतम आयु 30 वर्ष।
इच्छुक अभ्यर्थी  10 दिसम्बर 2018 तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम माॅडल कॅरियर सेन्टर , क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में अंकित करवा सकते है अथवा  मेले में प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट  www.ncs.gov.in में भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। साक्षात्कार में अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से अपने साथ अपने मूल प्रमाण-पत्रों, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी पू्रफ लाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट www.rojgar.uk.gov.in से प्राप्त की जा सकती हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.