श्यामपुर :
उत्तम सिंह
पंजाब एन्ड सिंध बैंक ने क्षेत्र के कृष्णा नगर कालोनी में निवास कर रहे
समाज के गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों की बैंक तक पहुंच बनाने के लिए क्षेत्र में ''कास्का कैम्प" आयोजित कर केंद्र सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। कैम्प में पहुंचे बैंक कर्मियों ने क्षेत्र के लोगों के चालू खाता, व बचत खाता भी खुलवाये। बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक सहरावत ने लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मात्र 12 रुपये की वार्षिक क़िस्त से खाता खाता धारक का स्वतः ही 2 लाख रूपये का बीमा प्रारम्भ हो जाता है। बताया कि खाता प्रारम्भ होते ही खाता धारक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, निशुल्क डेबिट कार्ड, पासबुक उपलब्ध करा दी जाती है। बताया कि असंगठित क्षेत्र के 18 वर्ष से 40वर्ष की आयु के लोगों के लिए पेंशन योजना व उनके मरणोपरांत आश्रितों के लिए 8 लाख रुपये दिये जाने का प्रावधान है। इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह, रोहित राठी, वंदना गैरोला, अरविंद चौधरी,सुनील यादव, सदानंद , कमल लोहानी,तिलक चौहान ,आरती दुबे मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें