देहरादून;
महिला सशक्तिकरण के तमाम प्रयास केंद्र और राज्य सरकार कर रही है और उस पर आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ राजधानी देहरादून में आयुष्मान योजना का रजिस्टर छीन लेने, हाथा पाई करने और निर्वस्त्र करने की कोशिश के संगीन आरोप आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने बंजारावाला निवासी मुहमद अली और इसके पर लगाये। पुलिस के द्वारा उचित कार्यवाही न किये जाने पर संगठन ने एसएसपी देहरादून और एडीएम देहरादून से सुरक्षा की मंग करते हुए ज्ञापन दिया।
उसके अनुसार आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने 0 5 दिसंबर 2018 को गठित हुई घटना पर थाना पटेलनगर पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें लिखित रूप से पत्र में बताया गया कि आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री मधु के साथ 5 दिसंबर 2018 को थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला निवासी मोहम्मद अली व उसके साथियों ने उसके परिवार जनों पर एक साथ हमला कर उसको निर्वस्त्र करने और हाथापाई करने की तथा भारत सरकार योजना की आयुष्मान योजना का सर्वे रजिस्टर छीन लेने के संबंध में है जिसकी तत्कालीन थाना पटेलनगर में f.i.r. करा दी गई थी और जिसकी एफआईआर. संख्या 0499 /2018 के अंतर्गत धारा 354 व 323 और 504 और 332 व 363 तथा 186 दर्ज करा दी है।
परंतु आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभियुक्त के विपरीत कोई कार्रवाई प्रदर्शित नहीं हुई तथा पुलिस मूकदर्शक बानी हुई है। उन्होंने कहा कि क्या पुलिस किसी बड़ी घटना घटने के इंतज़ार कर रही है? जबकि यह मामला संगीन धाराओं के अंतर्गत दर्ज है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के यह कहने पर कि अगर अब वह कुछ करता है तो उसकी वीडियो बना लेना । उस पर सभी भड़क गए और उन्होंने कहा कि जब किसी महिला या आशा कार्यकत्री के साथ कोई अप्रिय घटना को अपराधी अंजाम दे रहा होगा तो वो पहले वीडियो बनाएगी या अपनी रक्षा करेगी?
आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन प्रदेश प्रांतीय महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे में अगर कोई उचित कार्रवाई अभियुक्त पर नहीं हुई तो सभी आशा कार्यकत्रीयों का कार्य करना दूभर हो जाएगा और इन शातिर अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाएंगे।
असंतुष्टआशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों ने अतिरिक्त जिलाधिकारी (वित्त) को भी मिलकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया व इसके साथ ही शिकायत प्रतिलिपि जिलाधिकारी कार्यालय को भी उनके कार्यालय में दी गई और उनसे उचित न्याय की मांग की गई अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और पुलिस प्रशासन भी हमारी शिकायत पत्र पर कार्रवाई करें वरना हम सभी धरने के लिए और हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगे।
आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन की जिला अध्यक्ष आरती थापा और प्रदेश प्रान्तीय महामंत्री श्रीमती ललितेश विश्वकर्मा ओर प्रान्तीय कोषाध्यक्ष गंगा गुप्ता और माया भट्टराई सहित दर्जनों आशा कार्यकत्री तथा बीएमएस के संजीव विश्नोई, बालेंदु, राम सिंह आदि उपस्थित रहे।
महिला सशक्तिकरण के तमाम प्रयास केंद्र और राज्य सरकार कर रही है और उस पर आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ राजधानी देहरादून में आयुष्मान योजना का रजिस्टर छीन लेने, हाथा पाई करने और निर्वस्त्र करने की कोशिश के संगीन आरोप आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने बंजारावाला निवासी मुहमद अली और इसके पर लगाये। पुलिस के द्वारा उचित कार्यवाही न किये जाने पर संगठन ने एसएसपी देहरादून और एडीएम देहरादून से सुरक्षा की मंग करते हुए ज्ञापन दिया।
उसके अनुसार आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने 0 5 दिसंबर 2018 को गठित हुई घटना पर थाना पटेलनगर पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें लिखित रूप से पत्र में बताया गया कि आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री मधु के साथ 5 दिसंबर 2018 को थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला निवासी मोहम्मद अली व उसके साथियों ने उसके परिवार जनों पर एक साथ हमला कर उसको निर्वस्त्र करने और हाथापाई करने की तथा भारत सरकार योजना की आयुष्मान योजना का सर्वे रजिस्टर छीन लेने के संबंध में है जिसकी तत्कालीन थाना पटेलनगर में f.i.r. करा दी गई थी और जिसकी एफआईआर. संख्या 0499 /2018 के अंतर्गत धारा 354 व 323 और 504 और 332 व 363 तथा 186 दर्ज करा दी है।
परंतु आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभियुक्त के विपरीत कोई कार्रवाई प्रदर्शित नहीं हुई तथा पुलिस मूकदर्शक बानी हुई है। उन्होंने कहा कि क्या पुलिस किसी बड़ी घटना घटने के इंतज़ार कर रही है? जबकि यह मामला संगीन धाराओं के अंतर्गत दर्ज है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के यह कहने पर कि अगर अब वह कुछ करता है तो उसकी वीडियो बना लेना । उस पर सभी भड़क गए और उन्होंने कहा कि जब किसी महिला या आशा कार्यकत्री के साथ कोई अप्रिय घटना को अपराधी अंजाम दे रहा होगा तो वो पहले वीडियो बनाएगी या अपनी रक्षा करेगी?
आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन प्रदेश प्रांतीय महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे में अगर कोई उचित कार्रवाई अभियुक्त पर नहीं हुई तो सभी आशा कार्यकत्रीयों का कार्य करना दूभर हो जाएगा और इन शातिर अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाएंगे।
असंतुष्टआशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों ने अतिरिक्त जिलाधिकारी (वित्त) को भी मिलकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया व इसके साथ ही शिकायत प्रतिलिपि जिलाधिकारी कार्यालय को भी उनके कार्यालय में दी गई और उनसे उचित न्याय की मांग की गई अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और पुलिस प्रशासन भी हमारी शिकायत पत्र पर कार्रवाई करें वरना हम सभी धरने के लिए और हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगे।
आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन की जिला अध्यक्ष आरती थापा और प्रदेश प्रान्तीय महामंत्री श्रीमती ललितेश विश्वकर्मा ओर प्रान्तीय कोषाध्यक्ष गंगा गुप्ता और माया भट्टराई सहित दर्जनों आशा कार्यकत्री तथा बीएमएस के संजीव विश्नोई, बालेंदु, राम सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें