हरिद्वार :
स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज ने लवकुश घाट एवं मालवीय घाट ऋषिकुल पर अपना गंगा सफाई अभियान किया ।बलराम शर्मा ने कहा माँ गंगा हम सबकी माँ है। हमे मां गंगा की स्वच्छता ओर निर्मलता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रवक्ता मीनू चौधरी ने कहा माँ गंगा के ऊपर हम सभी को ध्यान देना चाहिए। मां गंगा साफ रहेगी तो हम लोग स्वस्थ रहेंगे।माँ गंगा के लिए हमारी टीम स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज हमेसा त्यार है और हमेशा तैयार रहेगि। मां गंगा जगत जननी पतित पावनी मां गंगा में देश विदेश से लोग स्नान करने आते है। और यहाँ पर आकर उन्हें काफी गङ्गदगी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन के इतना सख्त होने के बाद भी कुछ लोग मां गंगा को दूषित करने से बाज नहीं आ रहै।या
आज के अभियान में:- अध्य्क्ष अंकित राठौर , मुख्य सलहा कार अर्जुन चौहान,कोसाध्यक्ष मनाली चौहान, प्रवक्ता मीनू चौधरी, उपाध्यक्ष अर्चना चौहान, शिल्पा चौहान,दिशा अंकिता,अनुष्का,शिवानी ,मिनाक्षी संगीता, बलराम शर्मा,मनोज ,अंकुर वैभव,कीर्ति, दीपांशु सैनी, आदि शामिल रहे
.png)

एक टिप्पणी भेजें