Halloween party ideas 2015

  ऋषिकेश;

 गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला लक्ष्मी के गले का विभिन्न विभागों से परामर्श के बाद ट्रोमा सर्जरी विभाग की टीम ने देर शाम सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया। बृहस्पतिवार को गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला लक्ष्मी, 30 साल पत्नी रणवीर सिंह धनै निवासी रायवाला को लेकर परिजन ऋषिकेश एम्स पहुंचे। जहां संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के दिशा निर्देशन में ट्रोमा सर्जरी विभाग की टीम ने ट्रामा सर्जन डा.अजय कुमार की अगुवाई में महिला के गले का ऑपरेशन किया गया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै की भाई की पत्नी पर गुलदार का हमला ,घायल महिला एम्स मे भर्ती                 ऋषिकेश : रायवाला मे गुलदार आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है । बृहस्पतिवार को फिर रायवाला मे  गुलदार ने  पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के भाई रणवीर धनै की पत्नी पर हमला कर दिया । जिससे महिला बुरी तरह  घायल  हो गयी  ।  सुबह जब वह जंगल में घास लेने गयी थी। तब  जंगल में अपनी महिला साथियों के साथ घास लेने गई 26 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी रणवीर सिंह धनै पर आदमखोर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे आपातकालीन सेवा 108 की मदद से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश मे लाया गया । वहीं स्थानीयो   ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया गया।उन्होंने  आदमखोर गुलदार को जल्द पकड़ने या मारने की मांग की । ग्रामीणों का कहना था कि अभी तक आदमखोर  गुलदार 23 लोगो को अपना निवाला बना चुका है।गुलदार की घटना से क्षेत्र मे दशहत का माहौल है ।
 चिकित्सकों ने ऑपरेशन के दौरान पाया कि महिला की सांस की नली व थायराइड ग्लेंड बुरी तरह से फट गया है। टीम ने समय रहते कुशलतापूर्वक महिला के गले का जटिल ऑपरेशन किया। चिकित्सकों ने बताया कि सही समय पर उपचार नहीं किया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। महिला को सांस लेने में तकलीफ नहीं हो इसके लिए कृत्रित सांस नली लगा दी गई है। चिकित्सकों के अनुसार महिला को सप्ताह भर तक बोलने की दिक्कत होगी, उसके पश्चात सामान्य रूप से बोलने लगेगी।

 टीम में प्रो.कमर आजम,डा अजय कुमार, डा.अवनीश कटियार आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.