रूड़की;
रागिब नसीम
कलियर में सवारियों से भरा हुआ, एक टैम्पो अनियंत्रित होकर यात्री विश्राम गृह से टकराकर पलट गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है ,जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पंहुचाया और एक शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया।
मौके पर घायलों को टेंपो से बाहर निकालते लोग एवं पुलिस कर्मी
हुआ यूं कि देर शाम कलियर से सवारी लेकर रुड़की जा रहे एक टेम्पो रुड़की की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मेहवड पुल के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पास में बने यात्री विश्राम गृह में टकराकर पलट गया। टेम्पों पलटते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने सवारियों को बाहर निकालना शुरू किया। और सूचना पुलिस को दी। हादसे में टेम्पो में सवार एक बाबा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी उम्र करीब 70 वर्ष है ।हादसे में, करीब 12 लोग घायल हो गये। जिनमें 8 महिलायें बताई गई हैं। एक महिला की हालत गंभीर बताई गई है।घायलों के नाम चरणदीप, चंद्रपाल, लाप्रित, रामा रीना, सरजीतकौर जो कि कपूरथला पंजाब निवासी है। अन्य की जानकारी प्रतीक्षारत है।
मौके पंहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। एवं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीँ हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी
रागिब नसीम
कलियर में सवारियों से भरा हुआ, एक टैम्पो अनियंत्रित होकर यात्री विश्राम गृह से टकराकर पलट गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है ,जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पंहुचाया और एक शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया।
मौके पर घायलों को टेंपो से बाहर निकालते लोग एवं पुलिस कर्मी
हुआ यूं कि देर शाम कलियर से सवारी लेकर रुड़की जा रहे एक टेम्पो रुड़की की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मेहवड पुल के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पास में बने यात्री विश्राम गृह में टकराकर पलट गया। टेम्पों पलटते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने सवारियों को बाहर निकालना शुरू किया। और सूचना पुलिस को दी। हादसे में टेम्पो में सवार एक बाबा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी उम्र करीब 70 वर्ष है ।हादसे में, करीब 12 लोग घायल हो गये। जिनमें 8 महिलायें बताई गई हैं। एक महिला की हालत गंभीर बताई गई है।घायलों के नाम चरणदीप, चंद्रपाल, लाप्रित, रामा रीना, सरजीतकौर जो कि कपूरथला पंजाब निवासी है। अन्य की जानकारी प्रतीक्षारत है।
मौके पंहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। एवं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीँ हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी
.png)

एक टिप्पणी भेजें