Halloween party ideas 2015

हरिद्वार;

भारतीय जागरूकता समिति द्वारा हरीहरानंद पब्लिक स्कूल कनखल मे विधिक जागरुक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे अतिथि ट्रैफिक  इंस्पेक्टर रवि कांत सेमवाल, सीपीयू इंचार्ज श्री शिव प्रसाद डबराल, स्थाई लोक अदालत की सदस्य श्रीमति अंजलि महेश्वरी एम् हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी उपस्थित रहे।
शिविर मे स्कूल के कक्षा 9 से 10 के छात्र छात्रों में भाग लिया। शिविर मे ललित मिगलानी ने छात्र -छात्रों को छात्राओ को साइबर क्राइम के बारे मे भी विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने कहा कि वाट्सएप्प और फेसबुक का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिये ।उन्होंने बच्चो को बताया कि आज कल अक्सर देखा जाता है की कई लोग फोन के द्वारा ,लोगो से क्रेडिट डेबिट कार्ड न० एकाउंट न० पिन न० PAN no. आदि की डिटेल मांगते है। जिसको साझा  नहीं करना चाहिए ।उन्होंने बच्चो को बताया की बच्चो के मोज मस्ती और अपराध मे बहुत कम फर्क होता है, जिसको आजकल के युवा को समझना आवश्यक है ।उन्होंने छात्राओ को बताया की अगर उनको कोई परेशानी होती है तो वो तुरंत 100  या 1090 मे तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराये।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कान्त सेमवाल, सीपीयू इंचार्ज श्री शिव प्रसाद डबराल, में छात्राओ को टैफिक के नियमो की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओ को बताया की वाहन चलते वक्त, सभी नियमो का पालन करना चाहिये ।
मोबाइल का इस्तेमाल कभी भी वाहन चलते वक्त कभी नहीं करना चाहिये।
परमानेंट लोकअदालत की सदस्य श्रीमती अंजलि महेश्वरी ने छात्राओ को परमानेंट लोकअदालत के बारे में छात्राओ के विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने बताया की परमानेंट लोकअदालत मे पब्लिक यूटिलिटी सर्विस के केस डील किये जाते है ।उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का बिजली सम्बंधित फोन,  स्कूल सम्बंधित विवादों को परमानेंट लोकअदालत मे सुनवाई की जाती है ।उन्होंने बताया परमानेंट लोकअदालत वादी स्वय भी अपना विवाद पेश कर सकता है।
उपरोक्त शिविर  में स्कूल  की प्रिंसिपल हेमा पटेल ने समिति के इस प्रयास की काफी सरहाना की और कहा कि बच्चो को इन बातो का जरुर जानकारी होनी चाहिये । साथ ही  भविष्य मे समिति के हर संभव प्रसास के लिए वे सदैव तैयार है।
कार्यक्रम का संचालन विनायक गोड द्वारा किया गया समिति के बारे मे विस्तार पूर्वक सुप्रिया शर्मा ने शिविर मे बताया ।समिति के विरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु चौधरी द्वारा समिति कि तरफ से स्कूल का धन्यवाद दिया गया
उपरोक्त शिविर मे समिति के विरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु चौधरी, नितिन गौतम, सचिव विजेंद्र पालीवाल, अमित चौधरी, अंजली महेश्वरी कार्यक्रम सचिव सुप्रिया शर्मा, बिंदिया गोस्वामी, विकास प्रधान, विकास चौधरी, शिवानी विनायक गौड़, नितिन चौहान, मोहित चौधरी, सिद्धार्थ परधन, अमित चौधरी आदि उपस्थित थे 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.