Halloween party ideas 2015

हरिद्वार;


 बीइंग भगीरथ फाउंडेशन के ऊर्जावान गंगा भक्तों ने महर्षि कश्यप घाट पर सफाई अभियान चलाते हुए ,फैली गंदगी को एकत्र कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि लगातार बीइंग भगीरथ की टीम ऊर्जा के साथ गंगा तटों को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में अपने प्रयास कर रही है। गंगा घाटों पर मैला कुचैला पदार्थ न फेंके। गंगा घाटों को निर्मल बनाने में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाना ही बीइंग भगीरथ टीम का लक्ष्य है। शासन प्रशासन को भी इस और विशेष ध्यान रखना चाहिए। गंगा घाटों पर यात्री श्रद्धालुओं के लिए बड़े पैमाने पर साईनबोर्ड लगाने चाहिए। बाहर से आने वाले यात्री गंगा घाटों पर ही पुराने कपड़े पाॅलीथीन आदि फेंक देते हैं। यदि गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगे होने पर यात्री ऐसा नहीं कर पाएंगे। इससे गंगा घाटों को सुन्दर व स्वच्छ बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। चंद्रशेखर चैधरी ने कहा कि मिलजुल कर ही गंगा घाटों को साफ किया जा सकता है। बीइंग भगीरथ टीम के सदस्य बड़े पैमान पर जागरूकता अभियान धर्मनगरी में चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी आस्था की पहचान है। लाखों करोड़ों गंगा भक्त गंगा स्नान व पूजा अर्चना के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। सरकार को गंगा स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए। शिवम अरोड़ा ने कहा कि सर्दी के बावजूद टीम के सदस्यों का गंगा सफाई के प्रति उत्साह देखते ही बनता है। टीम के सभी सदस्य पूरी ऊर्जा व टीम भावना के साथ साप्ताहिक गंगा सफाई अभियान में हिस्सेदारी कर रहे हैं। इस अवसर पर जितेंद्र चैहान, सागर पुरोहित, आर्यन, गोकुल, आषीष मिश्रा, सुदीप, सचिन अरोड़ा, हन्नी सैनी, अभिनव चैहान, वेणु त्यागी, तन्मय शर्मा, देव, यषु आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.