डोईवाला ;
थाना क्षेत्र ,डोईवाला में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने हेतू एक गोष्ठी आयोजित कर मादक/नशीले प्रदार्थ से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी दी गयी। साथ ही नशे पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु जनसाधारण को जनजागरुकता के सम्बन्ध मे थाना क्षेत्र मे कार्यक्रम आयोजन किये जाते रहे है।
इसी कड़ी में व्यापक रुप से प्रचार प्रसार करने हेतू, निरीक्षक कोतवाली डोइवाला द्वारा,.उ.निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम गठित कर डोईवाला क्षेत्र के विभिन्न ग्राम व मोहल्लों में थाना क्षेत्र मे मादक/नशीले प्रदार्थ से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव संबंधित तथ्यों के बारे मे, दिनांक 29 दिसंबर 2018 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत बुल्लावाला इंटर कॉलेज मे विद्यालय में होने वाले वार्षिक उत्सव के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों तथा अभिभावकों जानकारी दी गई।
उक्त विद्यालय में पूर्व से संयुक्त रुप से गठित छात्रों +अध्यापक+पुलिस टीम को पुनः गठन किया गया l तथा उक्त कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को अभियान को सफल बनाने हेतु, अपने स्तर से भी जन जागरूकता हेतु बताया गयाl
पुलिस टीम मे योगेन्द्र सिंह गुसाई, दिनेश सती,का.मौ.अरशद और का.भूपेन्द्र शामिल रहे।
थाना क्षेत्र ,डोईवाला में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने हेतू एक गोष्ठी आयोजित कर मादक/नशीले प्रदार्थ से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी दी गयी। साथ ही नशे पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु जनसाधारण को जनजागरुकता के सम्बन्ध मे थाना क्षेत्र मे कार्यक्रम आयोजन किये जाते रहे है।
इसी कड़ी में व्यापक रुप से प्रचार प्रसार करने हेतू, निरीक्षक कोतवाली डोइवाला द्वारा,.उ.निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम गठित कर डोईवाला क्षेत्र के विभिन्न ग्राम व मोहल्लों में थाना क्षेत्र मे मादक/नशीले प्रदार्थ से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव संबंधित तथ्यों के बारे मे, दिनांक 29 दिसंबर 2018 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत बुल्लावाला इंटर कॉलेज मे विद्यालय में होने वाले वार्षिक उत्सव के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों तथा अभिभावकों जानकारी दी गई।
उक्त विद्यालय में पूर्व से संयुक्त रुप से गठित छात्रों +अध्यापक+पुलिस टीम को पुनः गठन किया गया l तथा उक्त कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को अभियान को सफल बनाने हेतु, अपने स्तर से भी जन जागरूकता हेतु बताया गयाl
पुलिस टीम मे योगेन्द्र सिंह गुसाई, दिनेश सती,का.मौ.अरशद और का.भूपेन्द्र शामिल रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें