Halloween party ideas 2015


टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में 137 रन से दी मात

टीम इंडिया ने रविवार को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा है। यह टीम इंडिया की 150वीं टेस्ट जीत रही। इसी के साथ मेलबर्न में टीम इंडिया के 37 साल का सूखा भी समाप्त हुआ। आखिरी बार टीम इंडिया ने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जीत दर्ज की थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा। मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया की यह दूसरी जीत है। इससे पहले विराट सेना ने एडिलेड टेस्ट 31 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टीम इंडिया ने सातवीं जीत दर्ज की।  विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की विदेश में 11वीं टेस्ट जीत रही। विदेशों में सर्वाधिक टेस्ट जीत दर्ज करने के मामले में विराट ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी भी की। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम पांचवें दिन 261 रन पर ऑलआउट हुई। कंगारू टीम के लिए पैट कमिंस (63) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इसके अलावा शॉन मार्श (44) ने थोड़ा संघर्ष किया। वहीं टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन जबकि मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। बता दें कि टीम इंडिया को अंतिम दिन जीतने के लिए दो विकेट की दरकार थी। इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर के भीतर पैट कमिंस (63) और नाथन लियोन (7) को आउट करके टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगाई। मेजबान टीम अपने कल के स्कोर में तीन रन का इजाफा कर सकी।
बता दें कि मेलबर्न में रविवार को बारिश के कारण शुरुआती दो सेशन का मैच नहीं खेला जा सका। लंच के बाद मुकाबला शुरू हुआ और टीम इंडिया ने इसका फायदा उठाते हुए मुकाबला जीता। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिन की पहली सफलता दिलाई। उन्होंने कमिंस को पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद इशांत शर्मा ने लियोन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय क्रिकेट फैंस को नए साल का तोहफा दिया। इसी के साथ ऋषभ पंत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने मौजूदा सीरीज में 20 शिकार किए।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.