Halloween party ideas 2015

हरिद्वार;

आज  स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज ग्रुप ने चंडीघाट के पास लक्कड़ घाट  बस्ती में अपना साक्षरता अभियान चलाया। ओर बस्ती के छोटे- छोटे बच्चों को शिक्षा के बारे में बताया और पढ़ाया।सभी बच्चों को बिस्कुट, टॉफी आदि भी बांटी ।ओर वहाँ पर रहने वाले लोगों से मिलकर उनकी समस्या को जाना ओर उन लोगो को भी समझाया कि आप अपने बच्चों।को स्कूल भेजो ओर इन्हें पढ़ाओ। सभी लोगो को शिक्षा के बारे में बताया।

अपने ओर अपने समाज के प्रति जागरूक किया।उपाध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा हम लोग बहुत जल्द आप सभी के
लिये गर्म कपड़ो की व्यवस्था करेंगे और जो भी सहयोग हम लोगो से होगा जरूर करेंगे। हमारी पूरी स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज ग्रुप आपके साथ है ।

आप सभी अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखे। वही कोसाध्यक्ष मनाली चौहान ने कहा  हमारी पूरी टीम  ने अपने समाज को अपराध मुक्त ओर शिक्षित करने  का बेड़ा उठाया है और हमे उम्मीद  है कि हम लोग कामयाग जरूर होंगे । हम सभी को अपने ओर अपने समाज के प्रति जागरूक रहना चाहिए। में   आप सभी पत्रकार भाइयो का भी स्वागत करती हूं।

आप लोग  हमारे द्वारा किये गए  कार्ये जनता के बीच पहुंचाया। आज के अभियान में अध्यक्ष अंकित राठौर, उपाध्यक्ष रोबिन वालिया,शिल्पा, अर्चना चौहान, प्रवक्ता मीनू चौहान, कोषाध्यक्ष मनाली चौहान । रोहित राठौर कीर्ति सपना आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.