नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
यहां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे खेल महाकुंभ के विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने आए ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रतिभाओं का हुनर दिखाते हुए विजय हासिल कर जिले के लिए क्वालीफाई किया। यह पहला मौका है जब सुदूर पट्टी दोगी से आए छात्र-छात्राओं ने हर खेल में अपना दब-दबा कायम रखा।
खेल महाकुंभ का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता बिष्ट ने खेल झंडा फहराने के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी आदि मौजूद थे।
बालिका वर्ग 15 सौ मीटर दौड़ में पाव की देवी दोगी की किरण ने प्रथम स्थान और यहीं की करीना ने दूसरा स्थान हासिल किया।
बालक वर्ग 15 सौ मीटर दौड़, गोला फेक दोनों में तिमली दोगी के गिरीश भंडारी ने प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड़ में द्वितीय तथा मनीष ने 15 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया। गोला फेंक में रणाकोट के सौरभ ने दूसरा स्थान हासिल किया।
100 मीटर तथा 400 मीटर दौड़ में बैराई गांव दोगी के आशीष ने पहला स्थान हासिल किया, 800 मीटर दौड़ में भी बहराई गांव के ही मनीष ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में पट्टी दोगी की कुमारी किरण ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि रामपुर की अनामिका दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग ऊंची कूद में राहुल रावत ने पहला जबकि जयसिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग चक्का फेंक में कृष्ण सिंह ने प्रथम तथा पवन ने ने दूसरा स्थान पाने में कामयाबी हासिल की। खो-खो बालक वर्ग में मुनिकीरेती विजेता रहा।
समाचार लिखे जाने तक कबड्डी के खेल जारी थे।
खेलों को संपन्न कराने में पीटीआई सुमन गुप्ता ,राजू भारती, रफीक अहमद ,महेश पालीवाल ,संतोष राणा, प्रकाश ड्यूंडी ,पुष्कर असवाल ,सरिता सिंह, सुनील शाह ,गंभीर सिंह, प्रदीप राणा ,धर्मवीर ,पिंकी पंवार, उर्मिला पाल का विशेष योगदान खेल समाप्ति तक जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें