हरिद्वार:
उप जिलाधिकारी रूड़की श्री रविन्द्र सिंह ने अवगत कराया
कि मंगलवार दिनांक 04.12.2018 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक
हज हाउस, पिरान कलियर में जिलाधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में
तहसील रूड़की क्षेत्र के आमजन की शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील दिवस
आयोजित किया जाएगा।
समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को तहसील दिवस
में ससमय प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे जनता से प्राप्त
शिकायतों/समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण सम्भव हो सके।
कल भी ,प्रत्येक सोमवार लगने वाले जनता मिलन के माध्यम से आज जनपद के
विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्यायें जिलाधिकारी के समक्ष
रखी। कुल 69 जन शिकायतें जनता मिलन में दर्ज हुईं, जिनमे से अधिकांश का
सम्बधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया गया।
टिहरी
विस्थापित काॅलोनी से आये अनुज कुमार ने काॅलोनी कुछ लोगों द्वारा विद्युत
चोरी तथा जबरन हाईटेंशन लाइन के नीचे झुग्गियां बसाये जाने की शिकायत की।
रूपचंद्र निवासी गिद्धवाली में दबंगो द्वारा जबरन उसके जमीन से फसल काट
लिये जाने की शिकायत की डीएम ने एसडीएम को उक्त माामले को देखकर समाधान
किये जाने के निर्देश दिये।
पंजाब सिंध क्षेत्र निवासी आशीष
कुमार ने थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए डीएम से आर्थिक सहायता
की मांग की। डीएम ने स्थाई उपचार किये जाने तक बच्चे का इलाज निःशुल्क जिला
चिकित्सालय में किये जाने के निर्देश सीएमओ को दिये।
ऋषिपाल की जमीन पर
भाई द्वारा जबरन कब्जा कर लिये जाने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को
व्यक्तिगत रूप से जांच कर निस्तारण के निर्देश दिये।
रणबीर सिहं
निवासी भगतपनपुर आबिदपुर ने सरकारी जमीन पर ग्रामीण का कब्जा कर लिये जाने
की ंिशकायत की। डीएम ने जांच में कब्जा पाये जाने पर क्षेत्र के लेखपाल को
सस्पेंड किये जाने के निर्देश दिये। अमित काम्बोज के नेतृत्व में पतंद्वीप
से हटाये गये रेहड़ी वालो ने डीएम से सर्शत दुकाने चलाये जाने की स्वीकृति
प्रदान किये जाने की बात कही।
डीएम ने आवंटन की स्थिति जानने के लिए
अधिशासी अभियंता श्री सुरेंद्र कुड़ियाल से जानकारी लेनी चाही, लेकिन उनके
अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के आदेश दिये।
श्याम सिंह निवासी
मीठीबेरी ने चकरोड बंद कर दिये जाने की श्किायत की। डीएम ने लेखपाल की
जानकारी में भी बात होना व सही पाये जाने पर लेखपाल को सस्पेंड किये जाने
की बात कही। नारसन निवासी प्रमिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों
को लाभ दिये जाने की शिकायत की डीएम ने लाभ पाने वालों की आर्थिक स्थिति
की जांच की बात कही।
इलमंचद ने इब्राहिमपुर मसाहि ने ग्राम सभा की भूमि पर
कब्जा कर लिये जाने की शिकायत की। सम्बंधित लेखपाल को मुआयने के निर्देश
दिये। टांड मजंदा निवासी बेबी ने कैंसर पीड़ित पुत्र के इलाज के लिए आर्थिक
सहायता की मांग की।
इसके अलावा विनोद कुमार, बल्लो देवी ने अपने
बेटा बहु से सुरक्षा की गुहार की तथा जीवन यापन के लिए धनराशि तय किये जाने
का अनुरोध किया। डीएम ने माता-पिता के साथ दुर्रव्यवहार व
मारपीट करने पर एफआईआर के निर्देश दिये।
इसके अलावा छात्रवृत्ति, पेशन, एरियर भुगतान, पशुधन मुआवजा सम्बंधि शिकायतें जिलाधिकारी ने सुनी।
समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी जनता मिलने में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें