डोईवाला;
तहसील दिवस पर 12 बजे तक बमुश्किल 4 शिकायतें आ पाई, जिनमे कुछ नगरपालिका सम्बन्धी भी थी ।खाली पड़ी कुर्सियां शायद आदर्श तहसील को दर्शा रही थी अथवा जनता और शासन के मध्य ताल मेल को। नए तहसीलदार ििनतज़ार करते रहे और अफसर और जनता एक्का दुक्के को छोड़कर नदारद रही। ये हाल रहा डोईवाला तहसील दिवस का। कल तहसील दिवस के अवसर पर डोईवाला तहसील में कुल शिकायतों का निस्तारण किया गया तहसील दिवस पर शिकायतों की संख्या काफी कम रही जिस पर नए तहसीलदार श्री शूरवीर सिंह राणा ने कहा की डोरी वाला में कार्य काफी संतोषजनक रहे हैं इस कारण यहां आने वाली शिकायतों की संख्या काफी कम है आने वाली शिकायतों में वार्ड नंबर 11 से सभासद लक्ष्मी कौशल ने अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसे तहसीलदार ने नगर पालिका को रिफर किया दूसरी ओर चित्र बहादुर सिंह ने चित्र बहादुर सिंह ने बीपीएल कार्ड होते हुए भी उसे राशन ना दिए जाने और नया कार्ड नहीं बनाए जाने के संबंध में शिकायत की।
एक अन्य शिकायत में शिकायतकर्ता मुन्ना लाल के शिवपुरी में में अपने घर में लगे विद्युत खंभे को घर से बाहर लगाए जाने के संबंध में शिकायत की और संपूर्ण सिंह जीवन वाला ने किसान पेंशन अप्रैल 2018 से अप्रैल 2018 से प्राप्त नहीं होने के विषय में बताया।
तहसील दिवस पर 12 बजे तक बमुश्किल 4 शिकायतें आ पाई, जिनमे कुछ नगरपालिका सम्बन्धी भी थी ।खाली पड़ी कुर्सियां शायद आदर्श तहसील को दर्शा रही थी अथवा जनता और शासन के मध्य ताल मेल को। नए तहसीलदार ििनतज़ार करते रहे और अफसर और जनता एक्का दुक्के को छोड़कर नदारद रही। ये हाल रहा डोईवाला तहसील दिवस का। कल तहसील दिवस के अवसर पर डोईवाला तहसील में कुल शिकायतों का निस्तारण किया गया तहसील दिवस पर शिकायतों की संख्या काफी कम रही जिस पर नए तहसीलदार श्री शूरवीर सिंह राणा ने कहा की डोरी वाला में कार्य काफी संतोषजनक रहे हैं इस कारण यहां आने वाली शिकायतों की संख्या काफी कम है आने वाली शिकायतों में वार्ड नंबर 11 से सभासद लक्ष्मी कौशल ने अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसे तहसीलदार ने नगर पालिका को रिफर किया दूसरी ओर चित्र बहादुर सिंह ने चित्र बहादुर सिंह ने बीपीएल कार्ड होते हुए भी उसे राशन ना दिए जाने और नया कार्ड नहीं बनाए जाने के संबंध में शिकायत की।
एक अन्य शिकायत में शिकायतकर्ता मुन्ना लाल के शिवपुरी में में अपने घर में लगे विद्युत खंभे को घर से बाहर लगाए जाने के संबंध में शिकायत की और संपूर्ण सिंह जीवन वाला ने किसान पेंशन अप्रैल 2018 से अप्रैल 2018 से प्राप्त नहीं होने के विषय में बताया।
.png)

एक टिप्पणी भेजें