उत्तराखंड काग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप जो आज से प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी राजेश धर्माणी के साथ दो दिवसीय लैन्सडोन और कोटद्वार क्षेत्र के दौरे पर रहने वाले थे,कोटद्वार मे देर रात एक बजे बीच दौरा छोडकर अस्वस्थ होने की वजह से उन्हे दिल्ली ले जाना पडा।
इससे पूर्व धीरेन्द्र राज्य आन्दोलनकारी राजेन्द्र शाह के पिता की अत्येष्ठी मे शामिल होने के बाद वो गढवाल भवन मे गीत्येर कार्यक्रम मे शामिल होकर रात नौ बजे कोटद्वार के प्रसिद्ध अधिवक्ता धनीश पोखरियाल के आवास पर पहुंचे थे।परन्तु रात मे अस्वस्थता के चलते उन्हे दौरा रद्द करना पडा।उक्त अस्वस्थता के चलते धीरेन्द्र प्रताप के अगले तीन दिन के बंगलुरू और मुंबई के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें