Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी
 इन दिनों माफिया राज कायम हो रखा है। यहां गडोरा व रतूडा गांव के निकट एक निजी स्टोन के्रशर संचालक द्वारा लोक निर्माण विभाग की सडक को खोदकर के्रशर स्थापित करने के लिए सडक का निर्माण किया जा रहा है और ग्राम पंचायत को बिना कोई सूचना दिये क्रेशर स्थापित किया जा रहा है जिसको लेकर अब ग्रामीणों में भी विरोध के स्वर मुखर होने लग गये हैं।
 बद्रीनाथ राष्ट्ीय राजमार्ग से सटे ग्राम पंचायत रतूडा, गडोरा, शिवानन्दी,कलना, ओडली,धारकोट के ग्रामीणों में गांव के बीच स्टोन क्रेशर स्थापित किये जाने का विरोध शुरु होने लग गया है। ग्रामीणों ने बैठक कर के्रशर को न लगाये जाने की मांग की है इस दिशा में कार्यवाही न होने पर राष्टी्य राजमार्ग जाम करने व उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दे दी है।

जीत सिंह प्रधान गडोरा और जीत सिंह पंवार ग्रामीण  का कहना है कि बद्रीनाथ राष्ट्ीय राजमार्ग से सटे ग्राम पंचायत रतूडा, गडोरा, शिवानन्दी,कलना, ओडली,धारकोट के ग्रामीणों में गांव के बीच स्टोन क्रेशर स्थापित किये जाने का विरोध शुरु होने लग गया है। ग्रामीणों ने बैठक कर के्रशर को न लगाये जाने की मांग की है इस दिशा में कार्यवाही न होने पर राष्टी्य राजमार्ग जाम करने व उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दे दी है।
  प्रधान रतूडा विनोंद थपलियाल और    दीपक रावत भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी दरअसल में इन ग्राम पंचायतों के बीच में उपजाउ जमीन पर एक निजी स्टोन क्रेशर स्थापित किये जाने का कार्य इन दिनों चल रहा है ग्रामीणों की माने तो क्रेशर संचालक द्वारा गांव की मुख्य सडक को काटकर अपने लिए मार्ग तैयार किया गया है जिससे सडक पर वाहनों के संचालन में भी दिक्कतें हो रही हैं।
 ग्रामीणों ने साफ किया कि बिना पंचायतों व ग्रामीणों को संज्ञान में लिए यहां के्रशर स्थापित किया जा रहा है जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।

जिस तरह से गामीणों को संज्ञान में लिए वगैर रातों रात लोक निर्माण विभाग की सडक को काटकर निजी के्रशर के लिए सडक खोद दी गयी उससे साफ है कि इन कारोबारियों को ना तो कायदे कानूनों का कोई डर है और ना ही इनको उस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कोई भी चिन्ता है अब ऐसे में यहां एक बडे आन्दोलन की चिंगारी सुलगती साफ दिख रही है जो आने वाले दिनों में बडी आग के रुप में सडकों पर देखने को मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.