देहरादून;
कैंट थाना क्षेत्र देहरादून में बीरपुर ,घंघोडा में लोहे का ब्रिटिश कालीन लोहे का पुल नम्बर 9 , आज सुबह 6 बजे , अचानक गिर गया है। पुल से गुजर रहे तीन वाहन 01 ट्रक और 02 मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गए हैं। 02 लोगों के मौत हो गयीं है, और दो घायल है।
घायलों को सिनर्जी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
घायलों को सिनर्जी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम धन सिंह थापा और प्रेम सिंह थापा, निवासी वीरपुर की मृत्यु हो गयी है जबकि जुल्फांन और शहजाद घायल है।
यह 115 साल पुराना ब्रिटिश कालीन पुल है जो कि जर्जर हालत में था। पुल के ऊपर से गुजर रहे रेत से भरे टूक को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और गिर गया।
अन्य लोगों के दबे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है सेना , एनडीआरएफ और पुलिस बल सहित तहसीलप्रशासन ने मौके पर पहुंचक रेस्क्यू ऑपरेशन किया हैं
.png)

एक टिप्पणी भेजें