Halloween party ideas 2015


नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल


 ढालवाला-मुनिकीरेती में गत 18 नवंबर को हुए मतदान का आंकड़ा पीठासीन अधिकारियों के द्वारा दिए गए व्योरा के मुताबिक के 12782 था, मगर आज जैसे ही मतदान समाप्त हुआ यह आंकड़ा 12782 के बजाए 12885 पहुंच गया, इस पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत और उनके समर्थकों ने मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए चुनाव परिणाम को निरस्त करने की मांग की।
ओम गोपाल रावत और समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र नगर को लिखा। शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया कि जब पीठासीन अधिकारियों ने मतदान का ब्योरा 12782 दिया तो यह आंकड़ा बढ़कर 12885 कैसे हो गया इस तरह से 103 वोटों का अंतर किस तरह से आया जाहिर सी बात है कि मतगणना में हेराफेरी की गई है।
ओम गोपाल और उनके समर्थकों का कहना था कि वह इस संबंध में शिकायती पत्र निर्वाचन अधिकारी को देना चाह रहे थे मगर उनका तर्क था कि मैं इस संबंध में शिकायती पत्र नहीं ले सकता और आप कोई भी कार्रवाई करने को स्वतंत्र हैं।
इस पर भड़के ओम गोपाल रावत और उनके समर्थकों ने रात को लगभग 9:45 बजे तहसील के गेट पर नारेबाजी की और चुनाव को निरस्त करने की मांग की।
नारेबाजी करने वालों में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी योगेश राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनि की रेती वंदे मातरम उर्फ सुरेंद्र कुलियाल, भास्कर गैरोला,तोताराम उनियाल, नत्थी लाल नौटियाल ,मनीष कुकरेती ,राजीव गौड़, सतपाल थलवाल, बलदेव रावत, विजेंद्र राणा, विवेक रावत, पूर्ण पुंडीर, विक्की डोभाल, हिमांशु, दयाल रावत आदि थे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.