Halloween party ideas 2015




हिसार ;



    हरियाणा के हिसार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। फुटपाथ पर सो रहे लोगों को बेकाबू कार कुचलती चली गई। घटना बुधवार तड़के की है। हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। एक व्यक्ति गंभीर है जबकि कई अन्य और घायल हैं। हादसा हिसार के जिंदल पुल पर हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन लोग करनाल नम्बर की गाड़ी में दिल्ली की तरफ जा रहे थे । पुल पर मरम्मत का काम चालू होने की वजह से एक तरफ की सड़क बन्द थी व पुल को वन वे किया हुआ था। गाड़ी के आगे अचानक से तारकोल के ड्रम व मिक्सिंग मशीन आने से ड्राइवर ने सन्तुलन खो दिया जिससे गाड़ी पुल के फुटपाथ पर सो रहे मजूदरों को कुचलती हुई सामने से आ रही आई 20 से जा टकराई । इस जोरदार टक्कर से आई 20 गाड़ी पुल से 50 फीट नीचे सड़क पर जा गिरी। हादसे के बाद गाड़ी में सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए
जब जिंदल फैक्ट्री के कर्मचारियों ने चीख-पुकार सुनी तो एक गाड़ी को पुल से नीचे गिरा हुआ पाया उसके बाद उन्होंने पुलिस व एम्बुलेंस को फोन करके सूचना दी । मृतकों व घायलों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। आई 20 का ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल है। मौके पर अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी रमेश कुमार व सिविल लाइन थाना प्रभारी ललित कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे हुए। मृतकों में 2 मजदूर व एक आई 20 सवार शामिल है । कई लोग गम्भीर रूप से घायल है, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.