डोईवाला;
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला की बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मानसी जवाड़ी ने प्रथम उतराखंड मार्शल आर्ट गेम्स 2018 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। मीडिया प्रभारी डा.केएल. तलवाड़ ने बताया कऋषिकेश में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में मानसी ने 50 किलोग्राम सीनियर छात्रा वर्ग में कुमिटे(फाईट) ईवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उतराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी द्वारा यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इससे पूर्व भी थानों निवासी मानसी कराटे में विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। प्राचार्य डा.एमसी.नैनवाल सहित समस्त स्टाफ ने इस सफलता पर खुशी जताई है।
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला की बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मानसी जवाड़ी ने प्रथम उतराखंड मार्शल आर्ट गेम्स 2018 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। मीडिया प्रभारी डा.केएल. तलवाड़ ने बताया कऋषिकेश में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में मानसी ने 50 किलोग्राम सीनियर छात्रा वर्ग में कुमिटे(फाईट) ईवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उतराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी द्वारा यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इससे पूर्व भी थानों निवासी मानसी कराटे में विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। प्राचार्य डा.एमसी.नैनवाल सहित समस्त स्टाफ ने इस सफलता पर खुशी जताई है।
एक टिप्पणी भेजें