Halloween party ideas 2015

देहरादून,;

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन-2018 के जनपद  देहरादून के मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज जनपद के सभी रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) के साथ पूर्व समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से मतगणना प्लान, मतगणना में सहायक कार्मिकों से समन्वय, संवेदनशील निर्वाचन सामग्री के आदान-प्रदान, समय-समय  पर किये जाने वाले अलाउंसमैन्ट, राउण्डवार व्यवस्थित मतगणना, जरूरी ध्यान रखने वाली बातों इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक ब्रीफ किया। उन्होंने प्रत्येक आरओ से व्यक्तिगत रूप से मतगणना प्लान जाना, बैलेट बाक्स के स्ट्रांगरूम से मतगणना हाॅल में पंहुचाने की सुरक्षित व्यवस्था को व्यवहारिक तरीके से आज ही समझ लेने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मतगणना से पूर्व मतगणना में सहायक कार्मिकों को एकबार सरसरी तौर पर ब्रीफ कर लें, उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं (एजेन्ट) को प्रत्येक प्रोसेज को ठीक से समझा दें, और एजेन्ट व प्रत्याशियों के प्रवेश-निकासी मार्ग व स्थान इत्यादि को सूचना पट पर पूर्व में ही उपयुक्त जगह पर चस्पा कर दें, ताकि एजेन्ट्स को सही टेबल पर पंहुचने और पूरी प्रक्रिया में किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि 20 नवम्बर 2018 को प्रातः 8 बजे से ही मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी और मतगणना में लगे सभी कार्मिक समय से अपनी-अपनी टेबल पर पंहुचना सुनिश्चित करेगें और जरूरी बातों को पूर्व में ही इन्श्योर कर लेंगे और मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में सम्पादित होगी। उन्होंने उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं से भी अपील की है कि अपने प्रवेश पत्र साथ रखें और अपने साथ मतगणना हाॅल में किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रानिक गैजेट व मोबाईल साथ  न रखें। मतगणना हाॅल में मोबाईल व गजेट्स पर प्रतिबन्ध रहेगा और मतगणना को व्यवस्थित तरीके से  पूर्ण करवाने में सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन के अनुसार मतगणना का कार्य अच्छे से सम्पादित करने, महत्वपूर्ण अलाउसमेन्ट व घोषणायें आॅब्जरवरों के समन्वय से ही जारी करने के निर्देश दिये।  मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने इस बीच मतगणना के दौरान कुछ जरूरी बातों और अपनायी जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए मतगणना प्रक्रिया पूर्ण करने की मतगणना में लगे कार्मिकों से अपेक्षा की। 
इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल,  अपर जिलाधिकारी वि/रा/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर सिंह बुदियाल, रिटर्निंग अधिकारी नगर निगम/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, रिटर्निंग अधिकारी नगर निगम ऋषिकेश एस.एम सेमवाल, आॅनलाइन रिजल्ट ट्राॅसमिशन नोडल अधिकारी अरूण प्रताप सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.