Halloween party ideas 2015

देहरादून;


  कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार नागर निकाय निर्वाचन-2018 मतदान दिवस पर जनपद में 58.76 प्रतिशत् मतदान हुआ। जिसमें नगर निगम देहरादून में 55.66 प्रतिशत्, नगर निगम ऋषिकेश 68.08 प्रतिशत्, नगर पालिका परिषद मसूरी में 69.96, डोईवाला में 69.22, विकासनगर 73.18 प्रतिशत् तथा हरबर्टपुर में 76.94 प्रतिशत् मतदान हुआ है। 

प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून में 173884 महिला एवं 176058 पुरूष, नगर निगम ऋषिकेश में 28430 महिला एवं 28432 पुरूष, नगर पालिका परिषद मसूरी में 6886 महिला एवं 8395 पुरूष, डोईवाला में 16650 महिला एवं 16100 पुरूष, विकासनगर में 6714 महिला एवं 6521 पुरूष तथा हरबर्टपुर में 3484 महिला एवं 3480 पुरूष मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। समस्त निकाय क्षेत्रों में कुल 236048 महिलाओं एवं 238986 पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.