श्यामपुर :
उत्तम सिंह
जहां एक ओर उत्तराखण्ड पुलिस का बुर्जगो का सम्मान एव अधिकार की बात करती है ।वही उत्तराखण्ड पुलिस के जवान द्वारा ,एक बुजुर्ग व्यक्ति से सडक पर सफाई करते हुये एक फोटो को राहगीरों ने अपने कैमरे कैद कर लिया और स्थानीय पत्रकारो को भेजी । यह तस्वीरे इस बात को बताने के लिये काफी है कि पुलिस के जवान का बुर्जग के अधिकार एव सम्मान किस तरह कर रही है।
इस तरह पुलिस के जवान के गैरजिम्मेदाराना रवैया पर , पुलिस की छवि पर बट्टा लगा रहा है । यह पूरा मामला । रायवाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत छिददरवाला क्षेत्र मे शुक्रवार को राजमार्ग मे गुजर रहे वीईपी की सुरक्षा मे लगे तैनात पुलिस जवान वीईपी के स्वागत की तैयारियों मे, यह भूल गयी कि वृद्ध व्यक्ति से ये कार्य कराना उचित है या अनुचित। तभी तो हाईवे पर कंक्रीटों को हटाने के लिये ,एक वृद्ध से सफाई करवायी गयी । उसका गुनाह इतना है कि वह बेबस और गरीब है। जो अपने परिवार की भूख मिटाने के लिये सडक मूँगफली की फेरी लगाकर बैठा था ।
आखिर वह पुलिस के जवान का विरोध कैसे कर सकता था । अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी पुलिस के जवान के गैर जिम्मेदार रवैया पर ,क्या कार्यवाही करते है?
उत्तम सिंह
जहां एक ओर उत्तराखण्ड पुलिस का बुर्जगो का सम्मान एव अधिकार की बात करती है ।वही उत्तराखण्ड पुलिस के जवान द्वारा ,एक बुजुर्ग व्यक्ति से सडक पर सफाई करते हुये एक फोटो को राहगीरों ने अपने कैमरे कैद कर लिया और स्थानीय पत्रकारो को भेजी । यह तस्वीरे इस बात को बताने के लिये काफी है कि पुलिस के जवान का बुर्जग के अधिकार एव सम्मान किस तरह कर रही है।
इस तरह पुलिस के जवान के गैरजिम्मेदाराना रवैया पर , पुलिस की छवि पर बट्टा लगा रहा है । यह पूरा मामला । रायवाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत छिददरवाला क्षेत्र मे शुक्रवार को राजमार्ग मे गुजर रहे वीईपी की सुरक्षा मे लगे तैनात पुलिस जवान वीईपी के स्वागत की तैयारियों मे, यह भूल गयी कि वृद्ध व्यक्ति से ये कार्य कराना उचित है या अनुचित। तभी तो हाईवे पर कंक्रीटों को हटाने के लिये ,एक वृद्ध से सफाई करवायी गयी । उसका गुनाह इतना है कि वह बेबस और गरीब है। जो अपने परिवार की भूख मिटाने के लिये सडक मूँगफली की फेरी लगाकर बैठा था ।
आखिर वह पुलिस के जवान का विरोध कैसे कर सकता था । अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी पुलिस के जवान के गैर जिम्मेदार रवैया पर ,क्या कार्यवाही करते है?
एक टिप्पणी भेजें