उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की घोषणा
नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
प्लास्ड़ा बाईपास से बीआरओ कैंप बाईपास से राज महल से होकर जाने वाली जाने वाली 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण 22 करोड़ की लागत से ऑल वेदर रोड की तर्ज पर सीमा सड़क संगठन द्वारा 3 वर्ष के अंतराल में संपन्न किया गया।
जिसका उद्घाटन आज शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5 किलोमीटर बनी ऑल वेदर रोड की तर्ज पर इस सड़क का नाम 8 बार के सांसद रहे और टेहरी के अंतिम राजा मानवेंद्र शाह के नाम पर रखने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑल वेदर रोड की तर्ज पर बीआरओ द्वारा निर्मित यह रोड यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से लाभप्रद होगी।
इस अवसर पर प्रदेश के कृषि और उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र नगर शहर में वाहनों की आवाजाही की बहुत दिक्कतें हुआ करती थी वहां अक्सर जाम लग जाता था मगर इस रोड के ऑल वेदर तर्ज पर बाईपास होकर बनाए जाने से शहर में अब जाम की स्थिति पैदा नहीं होगी और यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
टिहरी की सांसद माल्या राज्य लक्ष्मी ने कहा कि इस रोड के निर्माण में उनके ससुर और 8 बार के सांसद रहे महाराजा मानवेंद्र शाह का बड़ा योगदान रहा उन्हीं की जमीन से होकर इस रोड का निर्माण किया गया है।
बीआरओ के चीफ इंजीनियर ए एस राठौर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विशिष्ट अतिथि व प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल तथा टेहरी की सांसद माल्या राज्य लक्ष्मी शाह सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डीजीबीआर के लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह तथा एडीशनल डायरेक्टर जनरल नॉर्थ वेस्ट मोहनलाल के निर्देश पर 22 करोड़ की लागत से यह 5 किलोमीटर रोड जिसकी चौड़ाई 7 मीटर है को बीआरओ ने लगभग 3 वर्ष में ही पूरा किया है और इसके उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा हम सभी का स्वागत और अभिनंदन करते हैं। कहां की रोड पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हर जगह व्यू प्वाइंट तथा एक तरफ छायादार पेड़ व फूलदार पेड़ों को लगाया गया है ताकि पर्यटक भी आकर्षित हो सकें। इस मौके पर शानदार सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल यह श्रीवास्तव कथा 36 कमान के कमान अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट राजेश जिंदल सहित बड़ी संख्या में बीआरओ के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय नेगी, नगर पालिका नरेंद्र नगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, जिलाधिकारी सोनिका ,पुलिस अधीक्षक टेहरी योगेंद्र सिंह रावत, उप जिला अधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, सीएमओ डॉ मनोज बहुखंडी, लोनी बी के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान, डीएन तिवारी, मुनीकिरेती ढाल वाला नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, प्रभारी सीएमओ नई टिहरी डॉक्टर दीपा रूपाली, पालिका के अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट, तहसीलदार विजय सिंह तोपवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल पुंडीर, शैलेंद्र नौटियाल, नत्थी लाल, राजवीर सिंह पुंडीर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, उद्घाटन की पूजा अर्चना पंडित हेतराम थपलियाल ने की।
एक टिप्पणी भेजें