देहरादून;
चुनावी माहौल में गमगीन कर देने वाली खबर आई है। कांग्रेस सेवा दल की कार्यकर्त संगीता थाप की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है।पटेलनगर ,देहरादून की रहने वाली 29 वर्षीय संगीता थापा कांग्रेस सेवादल की कार्यकर्ता थी।
आज सांयकाल लगभग 5 बजे कांग्रेस सेवा दल की हरिद्वार प्रभारी शीतल सिंह, संतोष थापा और संगीता थापा हरिद्वार में चुनाव प्रचार करके वापस देहरादून के लिए आ रही थी। छिद्दरवाला में चाय पीने के लिए वे एक स्थान पर रुके। जहां पर यूके 14 सी 5439 i10 गाड़ी देहरादून की तरफ से आ रही थी। गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से फुटपाथ पर खड़ी संगीता थापा को रौंदती हुई चली गई। जिसमें संगीता थापा को गम्भीर चोटे आई । संगीता थापा को उपचार के लिए जौली ग्रांट हॉस्पिटल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संगीता थापा को मृत घोषित कर दिया।
यह सूचना पाकर डोईवाला से अखलाक साबरी ,हरिद्वार से इलम चंद चौहान ,मंजू देवी और देहरादून से मनमोहन शर्मा संदीप धूलिया मौके पर जौली ग्रांट पहुंचे । प्रदेश मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी को घटना की सूचना दे दी गई है, जोकि कोटद्वार में मीटिंग में थे ।कुछ ही देर में राजेश रस्तोगी भी जौली ग्रांट हॉस्पिटल पहुंचने वाले हैं ।इस घटना से पूरे कांग्रेस सेवा दल में एक शोक की लहर दौड़ गई है।उनकी एक छोटी पुत्री भी है।
चुनावी माहौल में गमगीन कर देने वाली खबर आई है। कांग्रेस सेवा दल की कार्यकर्त संगीता थाप की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है।पटेलनगर ,देहरादून की रहने वाली 29 वर्षीय संगीता थापा कांग्रेस सेवादल की कार्यकर्ता थी।
आज सांयकाल लगभग 5 बजे कांग्रेस सेवा दल की हरिद्वार प्रभारी शीतल सिंह, संतोष थापा और संगीता थापा हरिद्वार में चुनाव प्रचार करके वापस देहरादून के लिए आ रही थी। छिद्दरवाला में चाय पीने के लिए वे एक स्थान पर रुके। जहां पर यूके 14 सी 5439 i10 गाड़ी देहरादून की तरफ से आ रही थी। गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से फुटपाथ पर खड़ी संगीता थापा को रौंदती हुई चली गई। जिसमें संगीता थापा को गम्भीर चोटे आई । संगीता थापा को उपचार के लिए जौली ग्रांट हॉस्पिटल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संगीता थापा को मृत घोषित कर दिया।
यह सूचना पाकर डोईवाला से अखलाक साबरी ,हरिद्वार से इलम चंद चौहान ,मंजू देवी और देहरादून से मनमोहन शर्मा संदीप धूलिया मौके पर जौली ग्रांट पहुंचे । प्रदेश मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी को घटना की सूचना दे दी गई है, जोकि कोटद्वार में मीटिंग में थे ।कुछ ही देर में राजेश रस्तोगी भी जौली ग्रांट हॉस्पिटल पहुंचने वाले हैं ।इस घटना से पूरे कांग्रेस सेवा दल में एक शोक की लहर दौड़ गई है।उनकी एक छोटी पुत्री भी है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें