Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

स्थानीय निकाय चुनाव की चुनावी रणनीति के तहत आखिरकार कांग्रेस प्रदेश  महासचिव एवम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पदार्पण डोईवाला  हॉट सीट से हुआ।एक और जहां ये कयास लगाए जा रहे थे कि हरदा को पार्टी की और से चुनाव में तवज़्ज़ो नही मिल रही है।इस पर भी विराम  लग गया। हरदा ने बड़े ही आत्मविश्वास से चुनावी सभा को संबोधित झरते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसा दल है जो जन जन में लोकप्रिय है।

 मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र  निकाय चुनाव  का ऐसा अखाड़ा बन गया है,जहां एक ही दिन में दो दो पूर्व मुख्यमंत्री देश के दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों के चुनाव प्रचार की कमान सम्हाले रहे।
एक तरफ   कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा और राज्य सरकार की शिलान्यास किये गए कार्यों के श्रेय लेने वाली सरकार बताया, वहीं भाजपा की और से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस को देश से विदा होने वाले दल की संज्ञा देते हुए कटाक्ष किया।

चुनावी जनसभा में हरीश रावत ने नगरपालिका के चुनाव और परिसीमन को  सही बताते हुए कहा कि ये चुनाव एकतरफा कांग्रेस के पक्ष में होंगे। जबकि निशंक ने वोटरों को नसीहत दी कि केंद्र, राज्य और नगरपालिका  तीनो में भाजपा का मतलब जनता अच्छी प्रकार से जानती है।समाप्ति की ओर जानेवाले दल पर जनता अपना मत जाया नही करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.