Halloween party ideas 2015


नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल

यहां पालिका के रामलीला मैदान में 61 वीं राम लीला की मंचन का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर करते हुए पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने रामलीला आयोजक समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से इस मंच की तैयारी की गई है।
पालिका अध्यक्ष पंवार ने कहा की आज की विकृत हो रही मानसिकता को सही दिशा देने के लिए प्रभु राम की लीला का जगह-जगह मंचन किया जाना वक्त और परिस्थिति गत आवश्यकता है‌।
उन्होंने कहा रामलीला कमेटी को हर तरह से सहयोग किया जाएगा। कहा प्रभु राम के द्वारा प्रस्तुत आदर्शों  पर  चलकर ही एक आदर्श समाज की स्थापना की कल्पना की जा सकती है। व्यावहारिक जगत की कल्पना राम के आदर्शों के बगैर नहीं की जा सकती।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सौरभ सिंह थपलियाल ने पालिका अध्यक्ष आभार जताते हुए उम्मीद जाहिर की है कि सभी राम भक्त लीला का मंचन देखने को बड़ी तादाद में यहां पहुंचेंगे और प्रभु राम ने जो आदर्श समाज में स्थापित किए हैं श्रद्धालु उनसे सीख लेंगे।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के सचिव शैलेंद्र नौटियाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र थपलियाल, सामाजिक कार्यकर्ता दरबान सिंह भंडारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, श्रीमती दुर्गा राणा, सभासद मनवीर सिंह नेगी, आशा टम्टा, संजय रतूड़ी, राजू भारती, महाविद्यालय के लेक्चरर डॉक्टर संजय महर, डीपी पांडे, पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल पुंडीर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.