हरिद्वार;
स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज ग्रुप ने बिरला घाट ललतारो पूल हरिद्वार में माँ गंगा स्वछता अभियान चलाया। ओर बिरलाघाट की गन्दगी को साफ किया।अध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा कि जहा माँ गंगा को हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक माना जाता है ।
वही हरिद्वार में गंगा मैया की सफाई और स्वछता पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। बिरला घाट पर जो लोग प्रसाद बेच रहै है ,अगर वो लोग भी सिर्फ अपनी कमाई पर ही ध्यान नही रखते हुए थोड़ा भी गंगा मैया के लिए जागरूक हो , तो ज्यदा अच्छा होगा।
जो यात्री हरिद्वार माँ गंगा में स्नान करने के बाद अपने कपड़े यही पर डाल देते है और घाट पर रहनेवाले वाले उन्हें तुरंत टोक दे, तो शायद वे लोग अपने गंदे कपड़े घाट पर ना डाले।
अगर हम हरिद्वार के लोग ही माँ गंगा की सफाई के लिय आगे नही आयंगे ओर माँ गंगा की सफाई नही रखेंगे तो हमारा जीवन मृत व्यक्ति के समान है। ओर आज अध्य्क्ष अंकित राठौर ने अपनी टीम के साथ माँ गंगा जी पुष्प अर्पित कर प्राथना की ।
प्रवक्ता मीनू चौधरी ने कहा माँ गंगा हम सभी की माँ है हम लोगो को माँ गंगा की सफाई पर ध्यान देना चहिय। ओर अगर कोई गंगा में गंदगी डालता है तो उसे तुरंत रोकना चाहिये। ये हरिद्वार नगरी है इसे देव नगरी तीर्थ नगरी हरि का द्वार अन्य कई नामो से जाना जाता है तो हम लोगो को अपने शहर ओर समाज को भी स्वच्छ करना होगा जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।आज के अभियान में। अध्यक्ष अंकित राठौर । ऋषभ प्रजापति।। प्रवक्ता मीनू चौधरी। उपाध्यक्ष अर्चना चौहान,रोबिन वालिया, बलराम,शिल्पा ,शिवानी, सदस्य कंचन, अनुष्का, कीर्ति, सपना, पूनम गुप्ता। मुस्कान, रूबी,ज्योति एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।
स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज ग्रुप ने बिरला घाट ललतारो पूल हरिद्वार में माँ गंगा स्वछता अभियान चलाया। ओर बिरलाघाट की गन्दगी को साफ किया।अध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा कि जहा माँ गंगा को हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक माना जाता है ।
वही हरिद्वार में गंगा मैया की सफाई और स्वछता पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। बिरला घाट पर जो लोग प्रसाद बेच रहै है ,अगर वो लोग भी सिर्फ अपनी कमाई पर ही ध्यान नही रखते हुए थोड़ा भी गंगा मैया के लिए जागरूक हो , तो ज्यदा अच्छा होगा।
जो यात्री हरिद्वार माँ गंगा में स्नान करने के बाद अपने कपड़े यही पर डाल देते है और घाट पर रहनेवाले वाले उन्हें तुरंत टोक दे, तो शायद वे लोग अपने गंदे कपड़े घाट पर ना डाले।
अगर हम हरिद्वार के लोग ही माँ गंगा की सफाई के लिय आगे नही आयंगे ओर माँ गंगा की सफाई नही रखेंगे तो हमारा जीवन मृत व्यक्ति के समान है। ओर आज अध्य्क्ष अंकित राठौर ने अपनी टीम के साथ माँ गंगा जी पुष्प अर्पित कर प्राथना की ।
प्रवक्ता मीनू चौधरी ने कहा माँ गंगा हम सभी की माँ है हम लोगो को माँ गंगा की सफाई पर ध्यान देना चहिय। ओर अगर कोई गंगा में गंदगी डालता है तो उसे तुरंत रोकना चाहिये। ये हरिद्वार नगरी है इसे देव नगरी तीर्थ नगरी हरि का द्वार अन्य कई नामो से जाना जाता है तो हम लोगो को अपने शहर ओर समाज को भी स्वच्छ करना होगा जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।आज के अभियान में। अध्यक्ष अंकित राठौर । ऋषभ प्रजापति।। प्रवक्ता मीनू चौधरी। उपाध्यक्ष अर्चना चौहान,रोबिन वालिया, बलराम,शिल्पा ,शिवानी, सदस्य कंचन, अनुष्का, कीर्ति, सपना, पूनम गुप्ता। मुस्कान, रूबी,ज्योति एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें