नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चित हॉट सीट डोईवाला में कल राष्ट्रीय राजनैतिक दल भाजपा की नगीना रानी और निर्दलीय प्रत्याशी मधु डोभाल के समर्थन में रैली का रेला देखते ही बन रहा था.
भाजपा के बागी प्रत्याशी ने अपने नाराजगी के तेवर दिखाकर स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में राष्ट्रीय दलों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
जहाँ भाजपा जीत को लेकर आश्वस्त है वहीँ निर्दलीय मधु डोभाल भी अपने को नंबर एक मान रही है.
यह तय है कि क्षेत्र का मतदाता ही अपना विश्वास मत पेटियों में डालकर उपयुक्त चुनाव पर मुहर लगाएगा., चाहे जनसमर्थन में भीड़ हो या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें