नगर पालिका परिषद डोईवाला की भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी नगीना रानी एवं 20 सभासदों के समर्थन में विशाल रैली निवास से प्रारंभ होकर डोईवाला बाजार ,भानियावाला बाजार ,दुर्गा चौक, होते हुए हिमालयन हॉस्पिटल् चौक से जॉली ग्रांट होते हुए समाप्त हुई ।
विशेष रूप से विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री धीरेंद्र पंवार ,जिलाद्यक्ष बीजेपी शमशेर पुंडीर , जिला अद्यक्ष युवा मौर्चा विपुल मन्दोली , रामेश्वर लोधी , करण बोहरा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें