धनोल्टी/थत्यूड़;
मुकेश रावत
(थत्युड) थत्युड मे चल रही रामलीला मंचन के 12 वे दिन हनुमान जी प्रभु श्री राम की आज्ञा से माता सीता की खोज मे समुद्र को अपनी शक्ति जामवन्त जी द्वारा याद दिलवाने के बाद समुद्र को पार कर लंका मे अशोक बाटिका मे पंहुचते है ।जंहा हनुमान जी मैया सीता से भेंट करते है व राम जी का सन्देश माता सीता तक पहुंचाते है हनुमान जी द्वारा अशोक बाटिका को तहस नहस किया जाता है ।जिसका समाचार रावण तक पंहुचता है तो वे अपने पुत्र अक्षय कुमार को अशोक बाटिका मे भेजते है ।जंहा हनुमान जी द्वारा अक्षय कुमार का वध किया जाता है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी मोहन चमोली सदस्य क्षेत्रपंचायत वाण्डाचक शेर सिहं डोगरा अध्यक्ष शिक्षा प्रेरक संगठन जौनपुर लोक गायक संजय चंखवाण लोक गायक अर्जुन सेमल्याट अपर सहायक अभियन्ता कर्मवीर सिहं रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र असवाल निर्देशक कमल किशौर नौटियाल मुनिम प्रधान गुरू प्रसाद अकबीर पंवार गोविन्द चमोली चन्द्रररकाश चमोली उपस्थित थे राम का अभिनय मनोज भट्ट लक्ष्मण का अभिनय प्रवीन पंवार हनुमान का अभिनय रामप्रकाश भट्ट सीता का अभिनय कौस्तुक असवाल रावण का अभिनय सन्दीप शाह अक्षय कुमार का अभिनय मिजान पंवार व मन्त्री का अभिनय सुमन भण्डारी मुलायम व सुमन भारती द्वारा किया गया और रामलीला मे मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया|
मुकेश रावत
(थत्युड) थत्युड मे चल रही रामलीला मंचन के 12 वे दिन हनुमान जी प्रभु श्री राम की आज्ञा से माता सीता की खोज मे समुद्र को अपनी शक्ति जामवन्त जी द्वारा याद दिलवाने के बाद समुद्र को पार कर लंका मे अशोक बाटिका मे पंहुचते है ।जंहा हनुमान जी मैया सीता से भेंट करते है व राम जी का सन्देश माता सीता तक पहुंचाते है हनुमान जी द्वारा अशोक बाटिका को तहस नहस किया जाता है ।जिसका समाचार रावण तक पंहुचता है तो वे अपने पुत्र अक्षय कुमार को अशोक बाटिका मे भेजते है ।जंहा हनुमान जी द्वारा अक्षय कुमार का वध किया जाता है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी मोहन चमोली सदस्य क्षेत्रपंचायत वाण्डाचक शेर सिहं डोगरा अध्यक्ष शिक्षा प्रेरक संगठन जौनपुर लोक गायक संजय चंखवाण लोक गायक अर्जुन सेमल्याट अपर सहायक अभियन्ता कर्मवीर सिहं रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र असवाल निर्देशक कमल किशौर नौटियाल मुनिम प्रधान गुरू प्रसाद अकबीर पंवार गोविन्द चमोली चन्द्रररकाश चमोली उपस्थित थे राम का अभिनय मनोज भट्ट लक्ष्मण का अभिनय प्रवीन पंवार हनुमान का अभिनय रामप्रकाश भट्ट सीता का अभिनय कौस्तुक असवाल रावण का अभिनय सन्दीप शाह अक्षय कुमार का अभिनय मिजान पंवार व मन्त्री का अभिनय सुमन भण्डारी मुलायम व सुमन भारती द्वारा किया गया और रामलीला मे मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया|
.png)


एक टिप्पणी भेजें