झांपू बोडा गीत से चर्चित हुये लोक गायक पवन सेमवाल का एक ओर गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है । गीत के माध्यम से पहाडो पर पलायन की पीडा को बयान किया गया है। यह गाना 29अक्टूबर को रिलीज हुआ है । अब तक करीब चौदह हजार लोग गाने को देख चुके है । यह गाना सोशल मीडिया पर चर्चित हो रहा है । चर्चा हो भी क्यो ना । इसमे नेताओं की सच्चाई बताई है और पहाड़ में जिस कारण पलायन हो रहा है । उसके जिम्मेदार सिर्फ बेरोजगारी हैं ।क्योंकि पहाड़ के युवा जागरुक नहीं है। वह दारू व रिश्तेदारों के चक्कर से गलत नेताओं को वोट देकर पहाड़ का विकास उनके हाथ सौप देते हैं । कई लोग देश विदेश भी चले गए हैं और पहाड़ वीरान हो गए है,जिसके जिम्मेदार कहीं ना कहीं सब ही है।और व्यवस्था का हाल यह है कि पहाड़ों में रोजगार देने के लिए कोई स्थायी समाधान नही है।
लेकिन हर गांव में ठेके जरूर है जिससे पहाड़ का आदमी नशे की गिरफ्त में आ रहा है। जिससे पहाड़ का युवा विचलित हो गया है और अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहा है।
यदि देवभूमि में ठेके ना बना कर कोई कम्पनी या रोजगार पहाड़ों में दिया जाए तो पहाड़ में पलायन अवश्य ही रूक सकता है।
उत्तम सिंह
.png)

एक टिप्पणी भेजें