रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भण्डारी
प्रसिद्ध उधोगपति मुकेश अम्बानी पहुंचे बाबा केदार के दर पर अपनी बेटी की शादी का कार्ड लेकर पहुंचे । मुकेश अम्बानी ने बाबा को शादी का न्योता भी दिया। ज्ञात हो कि इसी यात्राकाल में दूसरी बार वे केदार धाम में पंहुचे है।उन्होंने कहा कि इस बार सिर्फ बाबा को न्योता देने आया हूँ। बेटी की शादी सकुशल निभ जाय यही प्रार्थना केदार बाबा से की है। शादी के लिए उत्तराखंड राज्य में भी न्योता दिया गया है। केदारनाथ पुलिस के चौकी इंचार्ज विपिन पाठक को भी उन्होंने शादी का न्योता दिया और कहा कि पहले वे बुलाने पर भी नहीं आये परन्तु इस बार अवश्य आएं।
सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर धाम में पहुंचे थे अम्बानी। मन्दिर समिति को उन्होंने गुप्त दान भी दिया। मन्दिर के
मुख्य कार्याधिकारी को दान का चेक सौंपा।
भूपेंद्र भण्डारी
प्रसिद्ध उधोगपति मुकेश अम्बानी पहुंचे बाबा केदार के दर पर अपनी बेटी की शादी का कार्ड लेकर पहुंचे । मुकेश अम्बानी ने बाबा को शादी का न्योता भी दिया। ज्ञात हो कि इसी यात्राकाल में दूसरी बार वे केदार धाम में पंहुचे है।उन्होंने कहा कि इस बार सिर्फ बाबा को न्योता देने आया हूँ। बेटी की शादी सकुशल निभ जाय यही प्रार्थना केदार बाबा से की है। शादी के लिए उत्तराखंड राज्य में भी न्योता दिया गया है। केदारनाथ पुलिस के चौकी इंचार्ज विपिन पाठक को भी उन्होंने शादी का न्योता दिया और कहा कि पहले वे बुलाने पर भी नहीं आये परन्तु इस बार अवश्य आएं।
सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर धाम में पहुंचे थे अम्बानी। मन्दिर समिति को उन्होंने गुप्त दान भी दिया। मन्दिर के
मुख्य कार्याधिकारी को दान का चेक सौंपा।
.png)

एक टिप्पणी भेजें