*एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे भी रियायती दरों पर*
डोईवाला;
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट द्वारा आयुष्मान भारत योजना की सुविधाएं अब बिना कार्ड वाले मरीजों क लिए आयुष्मान पैकेज की दरों पर देनी की पहल कर दी गई है। यह सुविधा जनरल स्पेशियलिटी के जनरल वार्ड में भर्ती सभी मरीजों के लिए दी जा रही है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वाईएस बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड के 18 वें स्थापना दिवस पर आम आदमी की आवश्यकताओं को देखते हुए यह सुविधा 31 दिसंबर 2108 तक दी जा रही है। जिससे कि कोई भी मरीज इस योजना के लाभ से वंचित न रह सके।
विदित है कि हिमालयन अस्पताल द्वारा कार्ड धारकों के लिए यह सेवाएं सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से ही लागू कर दी गई थी। सभी मरीजों के लिए इलाज का खर्च और कम करने के उद्देश्य से एमआरआई 3500 रुपये, सीटी स्कैन 2000 रुपये, अल्ट्रासाउंड 300 रुपये, एक्स-रे 200 रुपये पर निर्धारित कर दिए गए हैं। यह जनता के अनुरोध पर किया गया है।
राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से हिमालयन हॉस्पिटल मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता आ रहा है। शीघ्र ही टिहरी व देवप्रयाग में भी सरकारी अस्पतालों का संचालन हिमालयन अस्पताल द्वारा होना तय हो चुका है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें