Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

भाजपा और कांग्रेस के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शिल्पा नेगी ने डोईवाला  नगर क्षेत्र में सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो कर अपनी धमक दिखलाई  । हॉट सीट डोईवाला में अपनी जीत को संभावित बताते हुए खुशी जाहिर की और जनता को वोट करने की अपील की। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी शिल्पा नेगी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त जनता इस बार निर्दलीय प्रत्याशी पर अपना भरोसा जता रही है। सभी वर्गों  से उन्हें समर्थन मिलने की उम्मीद है।
                       ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल से निर्दलीय प्रत्याशी शिल्पा नेगी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ डोईवाला नगर के शुगर मिल रोड रेलवे रोड वह देहरादून रोड पर शक्ति प्रदर्शन के साथ जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। अब देखना यही है कि जनता की रहमते नज़र किस पर होंगी?

    प्रत्याशी शिल्पा नेगी ने डोईवाला की आम जनता से  अपील  भी की है कि पार्टीवाद और परिवारवाद को बढ़ावा ना देने के लिए ही निर्दलीय सीट से हम जनता की सेवा के लिए मैदान में उतरे है।

 इस मौके पर विक्रम सिंह नेगी, उर्मिला नेगी, लछीवाला के पूर्व ग्राम प्रधान राजेश गुरुंग, पूर्व ग्राम प्रधान उम्मेद सिंह बोरा, मोहम्मद हनीफ आजाद, पीसीसी सदस्य मधु थापा, स्वतंत्र बिष्ट, मनमोहन नौटियाल, मनीष सैनी, अरविंद नेगी, विनोद टीटोरिया, मोहम्मद शाहरुख, शाकिर अली, महेश लोधी, पूजा यादव, सीताराम, राशिद अली, शीतल छेत्री, दीपिका थापा, शकुंतला थापा, सुनीता ठाकुरी, पूनम, गीता, बबली, टीना, पूनम, राधा, कलावती, उर्मिला, गीता थापा, पूनम थापा, गीता पाल, कमलेश धिमान, सुधा देवी, माया,  महेंद्र सिंह कंबोज, सावित्री, लक्ष्मी, महिपाल, सावन राठौर, आसिफ अली, राहुल, गुरुतेज राणा, प्रीति, मोनिका, रोहन, प्रीति सैनी, मनीषा, अंशिका, आकृति आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.